श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति ने जरूरतमंद परिवार की बालिका के विवाह में किया सहयोग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-NOV-2023 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर द्वारा पीलीखान अजमेर निवासी जरूरतमंद परिवार की बालिका जिसका विवाह आगामी दिनों में होने जा रहा है के लिए सहयोग प्रदान किया गया श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि समिति द्वारा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत समय समय पर सहयोग प्रदान किया जा रहा है इसी कड़ी में आज इस परिवार की बिटिया के विवाह हेतु विवाह एवम विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन के कार्य में आने वाली सामग्री समाजसेवी राकेश पालीवाल,गिरीश भासानी,ओम प्रकाश शर्मा,अजीत बड़जात्या,अनिता बड़जात्या,श्रेयांश पाटनी, अतुल पाटनी,मधु पाटनी,सुषमा पाटनी, रेनू पाटनी आदि के सहयोग से भेंट किए गए श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि इस प्रकार की 105 जरूरतमंद परिवार को सहयोग प्रदान किया जा चुका है जिसमे दुल्हन का बेस,21 साडिया, ब्लैंकेट,शाल,सलवार सूट,रसोई में कार्य आने वाले सभी प्रकार के बर्तन,ओवन,कुकर,प्रेस, गैस चूल्हा,बाथरूम सेट, सेलो के सभी प्रकार के आइटम आर्टिफिशियल ज्वेलरी,परिवारजन के कपड़े आदि शामिल है

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी