जनता के टिकट पर लडूगी चुनाव -शारदा मित्तल वाल गोमा , 6 को नामांकन होगा दाखिल त्रिकोणीय मुकाबले के लिए तैयार

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-NOV-2023 || नसीराबाद || विधानसभा चुनाव प्रकिया शुरू होने के साथ ही नगर पालिका की निवर्तमान प्रथम अध्यक्ष शारदा मित्तल वाल गोमा ने नामांकन पत्र प्राप्त किया और बताया कि पूर्व में भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप जनता की मांग जनता के टिकट से चुनाव लडा और जीत हासिल की ओर इस बार विधानसभा में जनता के टिकट से स्थानीय बेटी उम्मीदवार और कार्यों के आधार पर चुनाव सभी समाज और संगठन को साथ लेकर लड़ेंगी । जहा नसीराबाद विधानसभा में 2018में 38हजार 400गुर्जर,35हजार500जाट,*38हजार200 अनुचित जाति* ,17हजार मुस्लिम वोटर हे आज अनुसूचित जाति की संख्या लगभग अनुमानित *50 हजार से अधिक होने के बाबजूद कांग्रेस और बीजेपी द्वारा आज तक एस सी समाज को टिकट नहीं दिया* गया और अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद नसीराबाद क्षेत्र में सर्व समाज और जनहित में ऐतिहासिक कार्य किए गए है जनता इस बार अपनी बेटी के रूप में स्थानीय उम्मीदवार के साथ क्षेत्र में विकास चाहती हैं आम जन समस्या से वाकिफ हूं। जिसका समर्थन सभी समाज और संगठन द्वारा मिल रहा है आमजन की मांग पर चुनाव लडने का निर्णय लिया गया है। जो कार्य *50 साल में नही हुए है वो असंभव कार्य को किया और अभी क्षेत्र में बहुत से कार्य* करवाने है जिसके लिए चुनाव लडना आवश्यक है इस बार ऐतिहासिक त्रिकोणीय मुकाबला होगा कार्य ही जीत का आधार होगा। 2 साल कोरोना काल में सेवा के बाद ऐतिहासिक कार्य किए जिनमें 46हजार की आबादी छावनी क्षेत्र में *30से 40वर्षो बाद अपना क्षेत्र नही होने के बाद15 महत्वपूर्ण असंभव सड़को का निर्माण करवाया*, नगर पालिका में *12गांवो को शामिल* कर मास्टर प्लान लागू कर ऐतिहासिक विस्तार, लॉक डाउन नगर पालिका के साथ छावनी क्षेत्र में भोजन, मास्क,सेनिटाइजर, वाहन,फोंगिंग व्यवस्था , सरकारी योजना से आमजन को अधिक से अधिक लाभ दिलाना, *हाई मस्ट लाइट, 10 बगीचो में बोरिंग,दीवार ,फुट पाथ,झूले* , *ओपन जिम* , *अंबेडकर भवन सामुदायिक* , छावनी घनी आबादी क्षेत्र में , *रसोई,आधुनिक विशाल शौचालय,टेबल* ,अन्य बहुत से कार्य, *फायर ब्रिगेड गाड़ी, ऑटो टिपर,आधुनिक जेटिंग मशीन द्वारा आमजन को सुविधा* प्रदान करना, सभी वार्डो में कलर ब्लॉक, सीसी रोड का निर्माण ,ट्री गार्ड ,आमजन सुविधा में कैंप ओर अन्य बहुत से कार्य

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत