अजमेर में कचहरी रोड स्थित रेलवे बिसिट में दिनांक 30.10.2023 से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-NOV-2023 || अजमेर || अजमेर में कचहरी रोड स्थित रेलवे बिसिट में दिनांक 30.10.2023 से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें स्नूकर में 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया | विजेता रहे शेखर मिश्रा उपविजेता रहे प्रशांत सोनी व बिलियर्ड्स में 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें विजेता रहे | संजय सिंह उपविजेता रहे प्रशांत सोनी, बैडमिंटन में 24 लोगों ने भाग लिया जिसमें विजेता रहे विजेंद्र चित्तौड़िया और उपविजेता रहे इरफान खान, बैडमिंटन महिला वर्ग में 8 महिलाओं ने भाग लिया जिसमें विजेता रहे कुशलेश जांगिड़ उपविजेता कोमल और तीसरा स्थान पर लवीना ,मेहंदी प्रतियोगिता में 27 महिलाओं ने भाग लिया जिसमें विजेता रही इंदिरा और उपविजेता रही कीर्ति और तीसरा स्थान पर रिद्धि ने प्राप्त किया ड्राइंग प्रतियोगिता आयु ग्रुप में 8 से 12 वर्ष जिसमें 25 मेंबर्स ने भाग लिया प्रथम स्थान पर नैनिका दूसरे स्थान पर अनिका और तीसरे स्थान पर दिशानी रही ,ड्राइंग आयु वर्ग मे 9 से 12 वर्ष जिसमें 30 मेंबर्स ने भाग लिया प्रथम लाभ्या शर्मा दूसरे स्थान पर मिहिर और तीसरे स्थान पर कृषिका रही और ड्राइंग 13 से 17 आयुवर्ग में प्रथम स्थान पर मनस्वी दूसरे स्थान पर धनिष्ठा तीसरा स्थान दिशिका रही, रंगोली में प्रथम स्थान पर इंदिरा दूसरा स्थान पर कोमल जाजोट और तीसरा स्थान कविता रही लक्ष्मी परिहार और लक्ष्मी सेन इस प्रतियोगिता का परितोषित वितरण मुख्य अतिथि सीनियर डीपीओ आदरणीय श्रीमान हेमंत सुलानिया जी,बिसिट सचिव श्रीमान जितेंद्र शर्मा ,उपाध्यक्ष श्रीमान अनिल गौड़ ,सहायक सचिव श्रीमान विजेंद्र चित्तौड़िया ,कोषाध्यक्ष श्रीमान कमल कुमार के द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन श्री अजीत सिंह द्वारा किया गया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत