चेतना उपाध्याय सम्मानित, 2100 रुपए , शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र प्रदान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-NOV-2023 || अजमेर || अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रियाशील संस्था कादम्बरी जबलपुर का अखिल भारतीय साहित्यकार अलंकरण सम्मान 2023 शहीद स्मारक भवन गोल बाजार जबलपुर मध्य प्रदेश में आयोजित किया गया, जिसमें अजमेर की कलमकार डॉक्टर चेतना उपाध्याय को उनके शोध ग्रंथ- किशोरावस्था में समायोजन पर संस्कृति और संस्कारों की आभा से दीप्त समाज सापेक्ष रचनात्मक अवदान के परिप्रेक्ष्य के लिए सम्मानित किया गया । अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, के कुलपति डॉ ए डी एन, साध्वी विभानंद गिरी प्रज्ञा पीठाधीश्वर प्रज्ञा धाम कटंगी,आचार्य भगवंत दुबे ने 2100 रुपए, शाल , श्रीफल एवं सम्मान पत्र प्रदान किया । डॉ चेतना उपाध्याय की लेखनी अनवरत रूप से सांस्कृतिक सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर चलते हुए अपने लेखकीय धर्म का सार्थक अनुपालन कर रही है । उनकी यह पुस्तक एक अनूठा शोध ग्रंथ है, जो कि किशोरों के सामाजिक मनोविज्ञान का स्पष्ट प्रतिबिंब है । यह शोधकर्ताओं हेतु ही नहीं वरन आम शिक्षकों, अभिभावकों , शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं सभी के लिए उपयोगी पुस्तक है । डॉ राजकुमार सुमित्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित संपूर्ण भारतवर्ष से आमंत्रित कलमकारों के प्रति आभार ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन राजेश पाठक व प्रतुल श्रीवास्तव ने किया ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी