मानवी सकूरिया ने प्रथम व खुशी कवर ने द्वितीय स्थान हासिल किया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-OCT-2023
|| नसीराबाद || नसीराबाद मे सोमवार को देराठू मार्ग स्थित श्री चंद्रनाथ आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय की छात्राओं ने अजमेर जिले में प्रथम स्थान हासिल करने के पश्चात उदयपुर में आयोजित चित्तौड़ प्रांत के 12 जिलों के विद्यालय के बीच हुई गणित प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में शिशु वर्ग में विद्यालय की मानवी सकुरिया ने प्रथम स्थान तथा विद्यालय की ही खुशी कवर राठौर ने बाल वर्ग में द्वितीय स्थान हासिल किया आगामी दिनों में राज्य स्तर पर भीलवाड़ा में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में दोनों छात्राओ का चयन होने पर विद्यालय परिवार द्वारा दोनों छात्राओं का अभिनंदन किया गया
Comments
Post a Comment