संजय सिंह की गिरफ्तारी पर किया जोरदार प्रदर्शन व सौंपा ज्ञापन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-OCT-2023 || ब्यावर || आम आदमी पार्टी ब्यावर ने आप सांसद संजय सिंह की जबरन गिरफ्तार के विरोध में आज राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर ब्यावर के मार्फत एक ज्ञापन सौपा जिसमे बताया कि दिल्ली और पंजाब में सफलतापूर्वक सरकार चल रही है जिससे बौखलाई भाजपा रोज कभी एल.जी. के रास्ते तो कभी सरकारी एजेन्सी ई.डी. का दुरूपयोग करते हुए आप सरकार के ईमानदारी देशभक्त नेताओं को निशाना बनाकर झूंठे मुकदमें दर्ज कर जेल में भेजा रही है जबकि पूर्व में कई एम.एल.ए. पर झूंठे मुकदमें दर्ज किये गये जिसे सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें झूंठा पाते हुए बरी किया है जो सबके सामने है। इस प्रकार एक लोकतांत्रिक देश में चुनी हुई सरकार के खिलाफ ऐसे आये दिन झूंठे मुकदमें दर्ज कर अपनी राजनैतिक रोटियां सेकी जा रही है जो कि सरासर गलत है जिस पर आप स्वयं संज्ञान लेकर निरंकुश केन्द्र सरकार पर तुरन्त प्रभाव से लगाम लगावे। पूरा देश देख रहा है कि कौन काम कर रहा है और कौन राजनैतिक दुश्मनी निकाल रहा है एक बार पुनः आपातकाल सी स्थिति नजर आ रही है जो कि भारत के लिए अच्छा संकेत नहीं है। पूर्व में इसी ई.डी. ने संजय सिंह को नोटिस भेजा जिस पर संजय सिंह ने लीगल नोटिस भेजा तो फिर माफी मांगी और कहा कि गलती से संजय सिंह का नाम जुड़ गया था। दुनिया में शिक्षा एवं स्वास्थ्य में अलख जगाने वाले मंत्री सत्येन्द्र जैन एवं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद अब सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार करना बहुत ही दुर्भाग्य की बात है वही दूसरी और केन्द्र सरकार हिन्दु मुस्लिम की आड में व अपने बडे व्यापारी मित्रों के साथ मिलकर इस देश की अकूत सम्पत्तियों और संस्थानों को लगातार बेच रही है व इनके कई बडे मित्र देश को लूटकर देश छोडकर भाग रहे है उनके खिलाफ कोई एक्शन नही लिया जा रहा है जो कि बहुत गंभीर चिंता का विषय हैं। इस मौके पर संजय सिंह संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है, जब जब मोदी डरता है ईडी को आगे करता है, मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, मोदी ईडी मुर्दाबाद नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मंजीतसिंह हुडा, राधावल्लभ माहेश्वरी, एडवोकेट नीलेश बुरड़, बाबूलाल सैन, शौकिन काठात, चंगेज खान, बाबू चीता, लीलाधर दाधीच, नारायण अठवाल, एडवोकेट पारस श्रीमाल, प्रमोद नागर, धमेन्द्र कुमावत, भावेश गगवानी, शंकर प्रजापति, एडवोकेट सुरेन्द्र सिंह चैहान, कन्हैयालाल खत्री , राजेश शर्मा, गजेन्द्रसिंह राठौड, अनवर काठात, सादिक खान, राजूसिंह रावत, श्रवण कुमार तेजी, पप्पू पंडित अशरफ, अनवर, मिश्रा भाई, हाकम भाई, मोहनसिंह, हेमसिंह, अमजद काठात,मुंशी धीरज जैन, आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत