वकील समुदाय कि प्रतिष्ठा को ठेस पहुचाने वाले पक्षकार शुगर चार्ल्स ने माँगी माफी और बार एसोसिएशन अजमेर व पुलिस को बताई सच्चाई

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-OCT-2023 || अजमेर || वकील समुदाय कि प्रतिष्ठा को ठेस पहुचाने वाले पक्षकार शुगर चार्ल्स ने माँगी माफी और बार एसोसिएशन अजमेर व पुलिस को बताई सच्चाई। पक्षकार शुगर चार्ल्स निवासी धोला भाटा ने बताया कि मेरे मकान की कुछ भूमाफिया द्वारा मेरे पागल पुत्र का फायदा उठा कर झूठी रजिस्ट्री अपने पक्ष में करवा ली थी, और भूमाफिया मेरे मकान का कब्जा लेने पर आमादा थे। मेरे बार बार निवेदन करने पर एडवोकेट सुमित्रा पाठक व एडवोकेट रोशन प्रकाश शर्मा व सहयोगी अधिवक्ताओं ने मेरे रजिस्ट्री कैंसिलेशन के मुकदमे में पैरवी करना स्वीकार किया तथा मेरे मकान को बचाने का हर सम्भव प्रयास किया व मेरी मदद कि, लेकिन कुछ माह पूर्व विष्णु मौर्य नामक व्यक्ति जो अपने आप को एस एस एन न्यूज का सम्पादक बता कर, मेरी मदद करने का प्रलोभन देकर मुझ पर वकील बदलने का दवाब बनाने लगा। विष्णु मौर्य की नजर मेरे मकान पर थीं, इसलिये विष्णु मौर्य ने दवाब, डर व भय से मुझे मेरे पक्ष में लेकर मेरे वकीलो से विचाराधीन वाद में निःशुल्क एन ओ सी लेने के लिये दबाब स्वरूप वकीलो पर मकान हडपने व मुकदमा हराने, फीस लेने का झूठा वीडियो विष्णु मौर्य ने वीडियो में काट झांट कर यु ट्यूब पर निःशुल्क एन ओ सी लेने के षड्यंत्र स्वरुप प्रसारित कर दिया था। शुगर चार्ल्स ने कहा की वास्तव में सच्चाई यह है कि सुमित्रा पाठक व रोशन प्रकाश शर्मा एडवोकेट सही मायने में सच्चे वकील है, समाजसेवी व मददगार है वह अपने पक्षकारो को न्याय दिलाने हेतु सदैव तत्पर रहते हैं। अपने न्याय दिलाने के जज्बे से आज तक बहुत पक्षकारों को केस में न्याय दिलाया है। मेरे व विष्णु मौर्य द्वारा वीडियो में लगाये समस्त आरोपों की में मेरे वकील सुमित्रा पाठक व रोशन शर्मा व समस्त वकील समुदाय से माफी मांगता हूं। साथ ही क्षमा याचना पत्र जिला बार एसोसिएशन, अजमेर व थाना पुलिस लाईन अजमेर को प्रषित कर दिया है साथ विष्णु मौर्य के खिलाफ में कार्यवाहीरत हूँ ।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी