अग्रसेन जयन्ती पर प्रभात फेरी निकाली व शोभा यात्रा का स्वागत किया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-OCT-2023 || अजमेर || अग्रकुल प्रवर्तक श्री अग्रसेन भगवान की 5147वी जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज अजमेर की और से प्रभात फेरी निकाली गयी जो आगरा गेट स्थित प्राचीन गणेश जी के मन्दिर से प्रारंभ होकर नया बाजार, घी मंडी, खजाना गली, घसेटी बाजार, मूंदडी मोहल्ला, मदार गेट, कवंडसपुरा, पड़ाव, लालकोठी होते हुए सीताराम बाजार केसरगंज में विसर्जित हुईl प्रभात फेरी भी सभी अग्रबंधु अग्रसेन भगवान के जयकारे व भजन गाते हुए चल रहे थे साथ ही इसकोन मन्दिर के भक्त लोग भी मधुर वाणी में भजन गाते हुए व उमंग के साथ नाचते हुए चल रहे थे रास्ते में जगह जगह समाज बंधुओं व मातृशक्ति ने अग्रसेन भगवान की आरती की व प्रभात फेरी में शामिल अग्रबंधुओं का स्वागत कियाl अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व महासचिव सतीश बंसल ने बताया कि इस अवसर पर श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति अजमेर की और से निकाली गयी शोभायात्रा जुलूस का अग्रवाल समाज अजमेर की और से मदार गेट चौराहे पर पुष्प वर्षा कर व सभी को दुपट्टे पहनाकर भव्य स्वागत किया गया और भगवान अग्रसेन जी की आरती कर प्रसाद वितरित किया गयाl इस अवसर पर अग्रवाल समाज अजमेर के श्रीमती राधिका अग्रवाल, बी पी मित्तल, अशोक पंसारी, हनुमान दयाल बंसल, कैलाश चंद अग्रवाल, उमेश चंद गुप्ता, जंवरीलाल बंसल, गिरधारीलाल मंगल, नरेंद्र मंगल, प्रवीण अग्रवाल, सतीश बंसल, शैलेंद्र अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, दिनेश प्रणामी, अनिता बंसल, खुशाल गोयल, राजेंद्र अग्रवाल, अनिल मित्तल, माला गुप्ता, माधुरी कंदोई, सुरेश अग्रवाल, अगम प्रसाद मित्तल, गिरधर गोपाल गोयल, सत्यनारायण मंगल, पंकज गुप्ता, सुषमा अग्रवाल, राजेंद्र मित्तल, प्रदीप अग्रवाल, नरेंद्र बंसल, विनय गुप्ता, रामचरण बंसल, कमल किशोर गर्ग, विनोद अग्रवाल, अजय अग्रवाल देवेंद्र गुप्ता, भारत भूषण बंसल, जे सी एरण, पुष्पा गोयल, कैलाशचंद गोयल, सत्यनारायण अग्रवाल, रमा शंकर बंसल, प्रकाश गोयल, अतुल गुप्ता, श्याम सुंदर अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, विनोद अग्रवाल, अशोक कुमार गुप्ता, चंद्रनारायण अग्रवाल, मदन मोहन अग्रवाल, सुभाष चंद अग्रवाल, गोपाल हरि गोयल, राकेश गुप्ता, श्रीकांत गुप्ता, रमेश चंद गोयल, बालकिशन मित्तल, अनिल अग्रवाल, गौरव गोयल, विपुल अग्रवाल, विपुल गोयल आदि पदाधिकारी सहित अनेक समाजबंधु शामिल थेl सांस्कृतिक संध्या में देवताओं को नमन महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में सांस्कृतिक संध्या का समापन प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों को देवताओं को आमंत्रित कर नमन के साथ हुआ समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी ने बताया की सांस्कृतिक संध्या के प्रारंभ में मुख्य अतिथि भामाशाह हनुमान दयाल बंसल ने भगवान अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और दीप प्रजनन किया तत्पश्चात अग्रवाल पाठशाला शाला के अध्यक्ष शंकर लाल बंसल ने महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल की उन्नति की रिपोर्ट रखी सांस्कृतिक संध्या देव धारा थीम पर प्रदेश प्रसिद्ध मंदिर मंच पर उतर आए यथा रणथंभोर के गणेश जी श्रीनाथजी श्रीनाथजी मेड़ता की मीरा सालासर के हनुमान जी गोविंद देव जी सांवरिया सेठ रामदेव जी खाटू श्याम जी डिग्गी कल्याणपुर रानी सती वीर तेजाजी और पुष्कर सहित सभी मंदिरों में विराजे देवताओं पर गीत और नृत्य का शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसमें देवताओं को नमन किया गया कार्यक्रम के दौरान प्रतिभा सम्मान समारोह भी हुआ जिसमें विभिन्न क्षेत्र की 20 से ज्यादा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया समाज के गौरव अजमेर के ही श्री अरुण गर्ग के आईएएस बनने पर महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति की ओर सम्मान किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया कार्यक्रम में मुख्य संयोजक अशोक पंसारी ने 10 तारीख से लेकर कल तक संपन्न होने वाले सभी कार्यक्रमों के लिए समाज के बंधुओं का मातृ शक्ति का प्रशासन का मीडिया का पुलिस कर्मचारियों का शाला स्टाफ का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अग्रबंधु के बीच में लॉटरी निकाली गई और और विजेताओं को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए गए 17सितंबर को स्कूल प्रांगण में भोजन प्रसादी के साथ आठ दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा भोजन प्रसादी में समाज के सभी परिवारों बिक आमंत्रित किया है

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत