प्रेरणा फाउंडेशन द्वारा पशु कल्याण और उनके अधिकारों की जागरूकता के लिए साइकिल और मोटर रैली निकली गयी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-OCT-2023 || अजमेर || अजमेर शहर में प्रेरणा फाउंडेशन द्वारा पशु कल्याण और उनके अधिकारों की जागरूकता के लिए साइकिल और मोटर रैली निकली गयी जिसमे शहर के बहुत से पशु प्रेमियों ने भाग लिया l पशु कल्याण जागरूकता रैली कलेक्ट्रट अजमेर से शुरू हुई l रैली को अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया |रैली में अजमेर साइकिल क्लब , लायन क्लब आदि संस्थाओ से लोग सम्मिलित हुए l रैली कलेक्ट्रट से कचहरी रोड, गाँधी भवन, आगरा गेट, फवारा सर्किल, बजरंगगढ़ चौराहा, सावित्री कॉलेज से कलेक्ट्रट पर समाप्त हुई l रैली से पशु चिकित्षक डॉ देवेंद्र सिंह ने पशु के प्रति प्रेम और उनको समाज में उनका स्थान देने की मांग की l प्रेरणा यादव ने अधिकारों के बारे में और इस वर्ष का स्लोगन है "बिग और स्माल लव आल " बताया , साथ ही प्रशाशन का रैली निकलने में सहयोग के लिए धन्यवाद कहा l यात्रा के दौरान पशु प्रेमियों और उन पर बनाये गानो जो बजाया गया, सभी पशु प्रेमियों ने जानवरो के मास्क लगाए और प्लेकार्ड्स के द्वारा पशु पर अत्याचारों को दिखाया गया l यात्रा में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और लाइट रिफ्लेक्टिव डॉग कॉलर गिफ्ट दिए गए , ताकि लाइट रिफ्लेक्टिव डॉग कॉलर से वो किसी स्वॉन की एक्सीडेंट से जान बचा सके l रैली के संचालन में अनीता यादव, यगपाल यादव, सचिन यादव, डॉ. देवेंद्र सिंह, अनिल अहीर, प्रह्लाद आदि का सहयोग रहा l

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी