सम्भागीय अध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा में क्लब के सेवा कार्यों की प्रसंशा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-OCT-2023
|| अजमेर || लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 संभाग 7 के संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल ने लायनेस्टिक वर्ष 2023 24 के द्वारा विगत तीन माह में किए गए पीड़ित एवम जरूरतमंद व्यक्तियो के साथ जीवदया के लिए किए जा रहे अनुकरणीय कार्यों पर संतुष्टि प्रकट की एवम आगामी प्रांतीय कार्यक्रम पर विचार रखे
क्लब के सेवा कार्यों में सहभागी सदस्यो का संभागीय अध्यक्ष द्वारा लायंस पिन लगाकर सम्मान किया गया
इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर एवम शाल ओढ़ाकर संभागीय अध्यक्ष का स्वागत किया
क्लब सचिव लायन कमल चंद बाफना ने सदन में सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया
कार्यक्रम संयोजक पूर्व अध्यक्ष लायन महेंद्र जैन सोजतिया ने मंच का संचालन किया आभार कोषाध्यक्ष लायन संजय जैन कावड़िया ने दिया
इस अवसर पर क्लब कार्यकारिणी के सदस्य,पूर्व अध्यक्षगण सहित क्लब के साथी मोजूद रहे
Comments
Post a Comment