अखिल भारतीय श्री प्राज्ञ जैन नवयुवक मंडल का वार्षिक अधिवेशन गुरु पन्ना व गुरु सोहन के जयकारों के साथ संपन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-OCT-2023 || अजमेर || अखिल भारतीय श्री प्राज्ञ जैन नवयुवक मंडल का वार्षिक अधिवेशन आज दिनांक सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में मुख्य अतिथि श्री अंकित जी दरडा एवं विशिष्ट अतिथि श्री संपत राज चपलोत, श्री ज्ञानचंद जी जैन, श्री ललित जी कोठारी,श्री सुरेंद्र सिंह जी पोखरणा,श्री नीलू जी दूनीवाल,श्री अरुण जी नाहर,एवं नानक वंशीय संस्थाओं के पदाधिकारीकरण के सानिध्य में पन्ना चालीसा एवं नवकार महामंत्र के जाप के साथ शुरू हुआ। जिसे भीलवाड़ा से पधारे नाहर सिस्टर द्वारा प्रस्तुत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अतुल पाडलेचा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विगत वर्ष में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। इसी के साथ उन्होंने युवा मंडल की भावी योजनाएं जो कि इस वर्ष पूर्ण करनी है के बारे में _यथा धार्मिक पाठशालाओं का देश भर में संचालन, जल मंदिरों का संचालन, धार्मिक शिक्षण शिविरो का आयोजन, युवा स्वाध्याय तैयार करना, स्वधर्म सहायता फंड का निर्माण करना, राष्ट्रीय स्तर पर युवा संपर्क यात्रा का आयोजन एवं प्रतिवर्ष गुरुदेव के सानिध्य में धार्मिक शिविर का आयोजन करने पर जोर देते हुए सभी युवा साथियों को इसमें तन मन धन से सहयोग करने की अपील की। इसके पश्चात पधारे हुए प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्धन जैन ने युवा अधिवेशन में युआवो को छोटी छोटी बातों के उदाहरण देते हुए सक्सेस होने के कारण बताए। जिसमे प्रमुख हैं 1 बुनियादी बातों में मजबूत होना इस हेतु strong fundamental बताए धधकती हुई इच्छा शक्ति मजबूत अवलोकन काबिलियत बढ़ाने पर ध्यान देना होगा इंद्रियों पर काबू रखना अपने आपको कठोर बनाओ 2 पर्सनल मैनेजमेंट अपने लिए बड़े लक्ष्य बनाओ सुबह जल्दी शुरू करो भटकाव नही होना चाहिए अपने स्वास्थ्य को हथियार बनाए 3पॉजिटिव एटिट्यूट प्रतिकूल समय में पॉजिटिव/अनुकूल रहना 4 टेक चार्ज ऑफ योर लाइफ 5/Finish what you start 6/Culturally fit 7/Faith श्रद्धा God,nature,karma philosophy ko मानना होगा /Be commited 8/कथनी और करनी एक 9/Be marketable /Flexibility /relationship building Parents, children,famaly, business and profession,wife, husband /Suggestive triggers आपका व्यक्तित्व एक सुझाव है आपकी आवाज एक सुझाव है आप कैसे दिखते हो,आपकी पोशाक एक सुझाव है आपके द्वारा चीजों का रखरखाव एक सुझाव है। 10/Be a volcano get ready अध्यक्ष व मंत्री द्वारा श्री प्राज्ञ युवा मंडल अजमेर का उत्तम मैनेजमेंट के लिए आभार व्यक्त किया गया। सभा का संचालन श्री ओम आचार्य एवं अमित लोढ़ा द्वारा किया गया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी