अशक्त गोवंश की सेवा में सभी सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिए -- विजयवर्गीय
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-OCT-2023
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा क्लब के पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल कुमार विजयवर्गीय एवम लायन प्रियंका विजयवर्गीय के सहयोग से नागफानी स्थित आनंद गोपाल गौशाला की 200 से अधिक गौमाताओं को पोष्टिक हराचारा (रिचका) अर्पण किया गया
इस अवसर पर क्लब के पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल कुमार विजयवर्गीय ने कहा कि गौ प्रेमियों के अलावा सभी सामाजिक संगठनों को जीवदया के कार्यों के लिए आगे चाहिए जिससे गोवंश को सुरक्षित रखा जा सके
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि विजयवर्गीय दंपती के स्वर्गीय पिताश्री श्री की पुण्य स्मृति में एवम जीवदया के अंतर्गत गोवंश को 1100 किलो हराचारा अर्पण कराया गया
Comments
Post a Comment