5147 वी महाराजा अग्रसेन जयंती का आगाज 10 अक्टूबर प्रातः वाहन रैली ध्वजारोहण शाम को अग्रसेन मेला के साथ होगा 11 अक्टूबर को रात्रि में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन शहर वासियों के लिए होगा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-OCT-2023 || अजमेर || कलयुग के अवतारी अहिंसा के पुजारी अग्रवाल समाज के आराध्य देव महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5147 वी जयंती धूमधाम के साथ मनाई जाएगी जयंती के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी एवम डॉक्टर विष्णु चौधरी ने बताया कि जयंती के 8 दिवसीय कार्यक्रम 10 अक्टूबर मंगलवार से प्रारंभ होंगे जयंती कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सुनील गोयल ने बताया 10 अक्टूबर को प्रातः 7:00 बजे से सीताराम बाजार केसरगंज से अग्र वाहन रैली निकाली जाएगी जो शहर के सीताराम बाजार से होकर दयानंद विद्यालय गोल चक्कर पड़ाव पड़ाव पान दरीबा क्लाक टावर मदर गेट गांधी बाजार जीपीओ चूड़ी बाजार गोल प्याऊ नया बाजार आगरा गेट होती हुई महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में समाप्त होगी रैली को मुख्य अतिथि गणेशीलाल एडवोकेट हरी झंडी दिखाएंगे स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण के साथ 8 दिवसीय जयंती समारोह का आगाज होगा समारोह के मुख्य अतिथि दिनेश गुप्ता एवम रजत गुप्ता होंगे इसी दिन शाम को 6:00 बजे से स्कूल प्रांगण में ही श्री अग्रसेन मेले का आयोजन किया गया है संयोजक विष्णु मंगल ने बताया समाज के अग्र बंधुओ के लिए विभिन्न तरह के व्यंजन गेम्स आदि की स्टॉल होगी तथा लाओ पाओ गेम एक मिनिट गेम फिल्मी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी मेले का उद्घाटन समाज सेवी राजू जी सिंघल करेंगे आगे कार्यक्रमों में 11 अक्टूबर को महिला खेलकूद प्रतियोगिताएं श्रीमती अलका गर्ग के मुख्य आतिथ्य में दोपहर ढाई बजे से होगी 11 अक्टूबर को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन भी होगा स्कूल प्रांगण में रात 8:30 बजे से प्रारंभ होने वाले इस कवि सम्मेलन में देश के ख्याति प्राप्त कवि भाग लेंगे जिसमे अलवर से ओज के कवि विनीत चौहान हास्य रस के कवि मुंबई के दिनेश बावरा जबलपुर की कवयित्री मोनिका दुबे लाफ्टर चैंपियन सुनील व्यास दिल्ली से हास्य कवि चिराग जैन और गीतकार डॉक्टर कमलेश शर्मा अजमेर के अशोक पंसारी अपनी प्रस्तुति देंगे कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि लोकेश अग्रवाल व संजीव अग्रवाल होंगे 12अक्टूबर महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं की मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश मंगल और प्रियंका मंगल होगी 13 अक्टूबर को म्यूजिकल हाऊजी का आयोजन किया गया है जिसके मुख्य अतिथि समाजसेवी राधेश्याम गर्ग होंगे दिन में बच्चों के लिए ड्राइंग एवम पेंटिंग प्रतियोगिता भी रखी गई है जयंती में 14 अक्टूबर को 7:30 बजे से ही कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएंगे जिसमे मुख्य रूप से रक्तदान शिविर चिकित्सा शिविर मस्ती की पाठशाला कैरम व शतरंज प्रतियोगिता होगी जिसके मुख्य अतिथि समाज सेवी ओमप्रकाश अशोक गर्ग गोटे वाले होंगे तथा शाम को अग्रसेन सर्कल पर महाआरती आयोजित होगी 14 अक्टूबर की शाम को डांडिया का एक आकर्षक कार्यक्रम रखा गया है जिसमे मुंबई के सारे गा मा पा फेम विश्वास रॉय दिल्ली की डांडिया गायिका आरती सरगम प्रस्तुति देगी मुख्य अतिथि सुरेश गोयल होंगे कार्यक्रम में 15 तारीख को महाराजा अग्रसेन जी की शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से निकल जाएगी इसके पूर्व प्रातः प्रभात फेरी निकाली जाएगी16 अक्टूबर को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है इसके साथ ही समाज के प्रतिभाशाली युवाओं व युवतियों का सम्मान किया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह हनुमान दयाल बंसल होंगे 17 अक्टूबर को भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा कार्यक्रम में सीताराम गोयल शाला अध्यक्ष शंकर लाल बंसल शाला सचिव प्रेम प्रकाश लकड़ीवाले कोषाध्यक्ष गोपाल गोयल कांचवाले मुख्य संयोजक अशोक पंसारी विष्णु चौधरी शैलेंद्र अग्रवाल दिनेश परनामी लोकेश अग्रवाल सुनील गोयल राकेश हटुका ने सभी अग्र बंधुओं को ज्यादा से ज्यादा। संख्या में भाग लेने की अपील की हैं

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी