नसीराबाद मे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत संभाग पर्यवेक्षक भंवरसिंह चारण, सेवानिवृत आई.ए.एस. द्वारा नगरपालिका नसीराबाद का निरीक्षण किया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-SEP-2023 || नसीराबाद || नसीराबाद, मे सोमवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत संभाग पर्यवेक्षक श्री भंवरसिंह चारण, सेवानिवृत आई.ए.एस. द्वारा नगरपालिका नसीराबाद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षक द्वारा नगरपालिका द्वारा संधारित किये जा रहे रिकॉर्ड एवं विभिन्न पत्रावलियों का अवलोकन कर अधिशासी अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये। अधिशासी अधिकारी द्वारा अवगत करवाया गया कि नगर पालिका नसीराबाद द्वारा वर्तमान में नामान्तरण कार्य, भवन निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र, जल विद्युत कनेक्शन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु-विवाह पंजीकरण कार्य, रोड लाईट व्यवस्था, जन आधार कार्ड, साफ- सफाई एवं सीवरेज सम्बन्धित कार्य किये जा रहे है। इसी क्रम में मास्टर प्लान लागू हो जाने के बाद से भूमि रुपान्तरण, भू-उपयोग परिवर्तन, 90-क, आवंटन सहित पट्टे जारी किये जाने का कार्य नगरपालिका नसीरााद द्वारा सुचारु रुप से प्रारम्भ कर दिया गया है। प्रशासन शहरों के संग अभियान अन्तर्गत आदिनांक तक 118 नामान्तरण दर्ज किये गये है एवं 261 पट्टे जारी किये गये है। पर्यवेक्षक महोदय द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान से आमजन को अधिकाधिक लाभान्वित किये जाने हेतु अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका नसीराबाद को निर्देशित किया गया। श्रीमती अनिता मित्तल, अध्यक्ष, नगरपालिका नसीराबाद द्वारा भी पर्यवेक्षक महोदय को अधिकाधिक पट्टे जारी किये जाने हेतु आश्वस्त किया गया। नगरपालिका नसीराबाद द्वारा शेष कार्य भंली-भांति सुचारु रुप से निष्पादित किये जाने से पर्यवेक्षक महोदय संतुष्ट नजर आये।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत