राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना हो रही वरदान साबित -- राठौड़
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-SEP-2023
|| अजमेर || राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग की ओर से आज रेलवे स्टेशन से अजमेर संभाग से करीब 180 वरिष्ठ नागरिक यात्री कामाख्या देवी, आसाम के दर्शनों के लिए स्पेशल ट्रेन से धार्मिक यात्रा पर रवाना हुए। अजमेर रेलवे स्टेशन पर आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ व वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश टंडन ने फीता काटकर व ट्रेन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया और सभी तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान वरिष्ठ तीर्थ यात्रियों को संबोधित करते आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की है। इस तीर्थ यात्रा योजना के तहत वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रियों को ट्रेन व हवाई यात्रा करवाई जा रही है। यह तीर्थ यात्रा योजना वरदान साबित हो रही है। तीर्थ यात्रियों को हवाई यात्रा से नेपाल में भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करवाए गए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनहित में कई अहम फैसले किए है। इन फैसलों से राजस्थान में कांग्रेस का माहौल है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में हमारी सरकार रिपीट हो रही है। भाजपा पर तंज सकते कहा कि राजस्थान में भाजपा परिवर्तन यात्राएं निकाल रही है, इन यात्राओं से जनता का जुड़ाव नही हो पाया है, भाजपा की परिवर्तन यात्राएं पूरी तरह से विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि देश में सबसे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईडब्ल्यूएस का सरलीकरण किया, जिसका फायदा प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों में मिल रहा है, जो वर्ग इस ईडब्ल्यूएस योजना में शामिल है, उन्हें केंद्र सरकार से भी सरलीकरण की पुरजोर मांग उठानी चाहिए। ताकि उन्हें केंद्र की सरकारी नौकरियों में फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की स्मार्टफोन फोन योजना, 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा, मंदिरों का जीणोद्धार व गौशालाओ को अनुदान देने सहित कई जनकल्याणकारी योजनाएं है, जिनका लाभ प्रदेशवासियों को मिल रहा है। होटल को इंडस्ट्रीज का दर्जा देने का काम भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया है। चेयरमैन राठौड़ ने कहा कि मिशन 2030 के तहत अजमेर को कोटा की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के सदस्य प्रकाश राजपुरोहित, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पार्षद नोरत गुर्जर अनूज टंडन, मयंक टंडन व निर्मल पारिक आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment