नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाँबा के द्वारा राजोसी निवासी दिव्यांग किरण रावत को स्कूटी दी गई

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-SEP-2023 || नसीराबाद || नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाँबा के द्वारा विधायक मद से स्कूटी बाटने के क्रम में आज राजोसी निवासी दिव्यांग किरण रावत को स्कूटी दी गई विधायक मद से 2 साल में विधायक रामस्वरूप लांबा ने अब तक करीब 60 दिव्यांग को स्कूटी भेट की जा चुकी है। स्कूटी मिलने पर दिव्यांग बहन किरण रावत ने विधायक साहब को धन्यवाद व आभार प्रकट किया किया । इस मोके पर भवानीखेड़ा मण्डल अध्यक्ष हीरा सिंह रावत, मण्डल उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, अनमोल मालानी, मुन्ना खाँ राजोसी, मुराद खाँ, सुरजीत चौहान, प्रह्लाद सिंह, लाल सिंह बुबानिया, भारत सिंह, महेंद्र चौधरी आदि भाजपा कार्यकर्ता रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत