अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी के नेतृत्व में उमराह यात्रा से लौटे उमराह यात्रियों का जोधपुर पहुँचने पर भव्य स्वागत किया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-SEP-2023
|| जोधपुर || क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी के नेतृत्व में बुधवार को निजी टूर से उमराह यात्रा (मिनी हज यात्रा) से लौटे मोहम्मद लुकमान बादाम क़ुरैशी व अन्य उमराह यात्रियों का जोधपुर पहुँचने पर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर बुजुर्गो महिलाओं व बच्चो ने बड़ा ही उत्साह से उमराह यात्रियो को अपने शहर में आने पर देश मे अमन चैन व खुशहाली की दुआएं की देश मे हर बला हर मुसीबत से निजात दिलाने की दुआएं मांगी गई।
इस अवसर पर हाजी मोहम्मद यूसुफ क़ुरैशी,अब्दुल रहीम बादाम,अब्दुल वहीद बादाम,अब्दुल जब्बार बादाम,अब्दुल सलीम बादाम,अब्दुल वहाब,अब्दुल वाजिद,साजिद,नोमान सज्जाद,अफ़ज़ल, बड़ी संख्या में जोधपुर शहर के मौजिज लोगो ने दुआओ में भाग लिया।
Comments
Post a Comment