जैन एकता मंच ब्यावर द्वारा आज नवकार महा मंत्र जाप व स्वाध्यय का आयोजन किया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-SEP-2023 || ब्यावर || *जैन एकता मंच ब्यावर द्वारा आज नवकार महा मंत्र जाप व स्वाध्यय का आयोजन किया गया मंच के उपाध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र बोहरा ने बताया की हर रविवार को मंच द्वारा जैन समाज के अलग अलग स्थानक मे नवकार महामंत्र एवं स्वाध्याय का आयोजन किया जा रहा है इसी के तहत आज दिनाकं 10 सितंबर 2023 रविवार को बरेली का नोहरा गांधी आराधना भवन के पास सिटी डिस्पेंसरी के पीछे ब्यावर मे -प्रात: 6:30 से 7:30 बजे तक नवकार महा मंत्र का जाप व स्वाध्याय का आयोजन किया गया जिसमे सभी सम्प्रदाय के धर्म प्रेमी बंधु पुरुष व महिलाये उपस्थित रहे आज इस जाप कार्यक्रम मे मंच अध्यक्ष एडवोकेट संजय नाहर, उपाध्यक्ष महेंद्र बोहरा एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश मकाना, महामंत्री महावीर बाफना, जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष प्रकाशचंद मेहता, महावीर लूनावत, दिलीप भंडारी,विनोद कोठरी, विनोद जैन, गणेश मल, विमल मकाना, संजय चोरडिया, महावीरचंद नाहर ,प्रिंस मकाणा,जसवंत बाबेल,सुरेश चंद डूंगरवाल,घेवर चन्द बोहरा सुनील बम्ब, गौतम मुथा,सुनील लोढ़ा दिलीप भण्डारी, नाहर सिंह बोहरा कोषाध्यक्ष राजू सेठिया ,घेवर चंद बोहरा, कैलाश बोहरा,अमित बाबेल, मनीष मेहता, सुनील बम्ब व जैन समाज के गणमान्य श्रवक व शाविका उपस्थित रहे* महामंत्री महावीर बाफना ने बताया की जैन एकता मंच द्वारा अगला नवकार महामंत्र जाप दिनांक 17 सितंबर रविवार को बीरद भवन नया बास ब्यावर पर रखा गया मंच के प्रचार मंत्री विमल मकाणा ने जानकारी देते हुए बताया की आज सुबह *नानेश पट्टधर जैनाचार्य प्रवर श्री विजयराज म. सा.ने सम्पूर्ण भारत में आत्महत्या मुक्त समाज की प्रेरणा दी ।इसी के तहत आज श्री साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ,ब्यावर* द्वारा आयोजित *दिव्य जन जाग्रति रैली* जैन एकता मंच के सदस्यों ने भाग लिया नवकार मंत्र के जाप के बाद ब्यावर शहर मे मासखमन तपस्यार्थी श्रीमती ख़ुशी छलानी पत्नी राजेश छलानी गुप्ता गली द्वारा मास खमन करने पर उनका माला पहना कर व स्मृति चिन्ह स्वरूप मोमेंटो देकर बहुमान किया इसके बाद तपस्याथीं श्रीमती प्रीति ओस्तवाल पत्नी बीना राहुल ओस्तवाल पुत्र वधु राजुसा ओस्तवाल के तपस्या पर निकाले गए वरघोड़ा मे जैन एकता मंच के सदस्यों ने भाग लिया एवं तपस्वी श्रीमती प्रीति ओस्तवाल के मासखमन करने पर मंच द्वारा माला पहना कर व स्मृति चिन्ह स्वरूप मोमेंटो देकर बहुमान किया इसके पश्चात जैन समाज के आबड़ का माला पहना कर अभिनन्दन किया गया उनके द्वारा सेन्दडा रोड अग्रसेन स्कूल के पास बाबा रामदेव के दर्शानार्थ जाने वालो के लिए चाय नाश्ता व भोजन व्यवस्था हेतु खोले गए भंडारे मे .... ..... मिडिया प्रभारी विमल मकाणा व समाज के गणमान्य श्रवक व शाविका उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी