महाराजाअग्रसेन जयंती महोत्सव आठ दिवसीय कार्यक्रम होंगे
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-SEP-2023
|| अजमेर || इस साल महाराजा अग्रसेन जी की 5147 वी जयंती महोत्सव बड़ी धूमधाम और नए तेवर के साथ मनाया जाएगा जिसमें आठ दिन तक भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे यह निर्णय सर्व सम्मति से अग्रवाल स्कूल प्रांगण में आयोजित सकल अग्रवाल समाज की बैठक में लिया गया बैठक में सैकड़ो की संख्या में अग्रबंधु और मातृशक्ति व युवा मौजूद थे महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी एवं डॉ विष्णु चौधरी ने बताया की जयंती महोत्सव की बैठक में आठ दिवसीय कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया एवम कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए संयोजकों की नियुक्तियां की गई मुख्य संयोजक अशोक पंसारी व डॉ विष्णु चौधरी को बनाया गया बैठक में उपस्थित अग्र बंधुओं में से पांच और मुख्य संयोजक बनाए गए जिनमें दिनेश परनामी, शैलेंद्र अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, राकेश हटुका व सुनील गोयल होंगे मुख्य संयोजक अशोक पंसारी व डॉ विष्णु चौधरी ने बताया की महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति द्वारा अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन भी स्कूल प्रांगण में आयोजित किया जाएगा जिसमे सहर के सभी लोग आनंद ले सकेंगे एवम 12 अक्टूबर की शाम को विशाल श्याम भजन संध्या नया बाजार चोपड पर होगी महोत्सव का आगाज दस अक्टुबर को प्रातः केसरगंज से वाहन रैली,एवम स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण के साथ होगा शाम को श्री अग्रसेन मेला होगा अन्य जयंती कार्यक्रमों में डांडिया रक्तदान शिविर चिकित्सा कैंप प्रभात फेरी अग्रसेन सर्किल पर महाआरती मस्ती की पाठशाला कैरम शतरंज प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा 15 अक्टुबर को महाराजा अग्रसेन जी की शोभा यात्रा जुलूस, 16 अक्टुबर को सांस्कृतिक संध्या सम्मान सम्मारोह 17 अक्टुबर को भोजन प्रसादी के साथ सभी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया
इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए समाज के लोगो को जिम्मेदारिया दी गई शाला कोषाध्यक्ष गोपाल गोयल कांच वाले ने बताया की समारोह की शुरुआत 10 अक्टुबर को शाला प्रांगण में ध्वजारोहण के साथ होगी तथा महोत्सव का समापन 17 अक्टुबर को भोजन प्रसादी के साथ होगा भजन संध्या के अलावा सभी कार्यक्रम शाला प्रांगण में होंगे बैठक के प्रारंभ में वरिष्ठ समाज सेवी रमेश चंद अग्रवाल ने अग्रसेन भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया अग्रवाल पाठशाला के अध्यक्ष शंकरलाल बंसल ने सभी आगुंतको का स्वागत किया बैठक में सीताराम गोयल, प्रेम प्रकाश बंसल, शिव शंकर फतहपुरिया सुबोध जैन, विष्णु प्रकाश गर्ग,उमेश गर्ग सतीश बंसल, मनीष गोयल, राहुल गोयल अनिल बाडमेरी नितेश बिंदल प्रवीण अग्रवाल, आनंद प्रकाश गोयल, राजेंद्र मंगल विष्णु मंगल संदीप बंसल राजेंद्र मित्तल,अगम प्रसाद मित्तल, विनय गुप्ता, प्रदीप बंसल, शैलेंद्र बंसल अमित डाणी , ओमप्रकाश गर्ग, , सुनील गर्ग, राजेश गर्ग, अमित गोयल, अनिलबाड़मेरी, ,लोकेश चौधरी, मनोज गर्ग, वर्षा फतेहपुरिया दीपिका श्रिया प्रिया मंगल सरोज बंसल सुनीता बंसल स्मिता अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या में अग्रबंधु उपस्थित थे i
Comments
Post a Comment