कृषि विभाग की और से अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के तहत रोड शो के माध्यम से लोगो को पोषण अनाज के बारे में जानकारी दी गई
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-SEP-2023
|| अजमेर || कृषि विभाग की और से अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के तहत खाद्य एवम पोषण सुरक्षा के तहत पोषण अनाज उत्पादन, मूल्य संवर्धन तथा भोजन में पोषक अनाजों को सम्मिलित करने के उद्देश्य से आमजन में जागरूकता के लिए श्री अभय राज दुलारा सहायक कृषि अधिकारी, श्रीनगर एवम मुकेश कुमार वर्मा सहायक कृषि अधिकारी, नसीराबाद के नेतृत्व में श्रीनगर ब्लॉक की समस्त ग्राम पंचायतों श्रीनगर, फारकिया, कानपुरा, जिलावड़ा, कानाखेडी,दिलवाड़ा, लबेरा,रामसर, तिलाना, मावसियां, नसीराबाद,नांदला, बाघसुरी में रोड शो का आयोजन किया गया,जिसमे क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह खंगारोत,माया यादव, कविता यादव, पूजा जोया, मुकेश कुमार चौधरी, कालूराम गुर्जर, बीरबल मीना, रामसिंह रावत द्वारा रोड शो के माध्यम से लोगो को पोषण अनाज के बारे में जानकारी दी गई
Comments
Post a Comment