श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की वर्षाकालीन गोठ, आमसभा व वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान कार्यक्रम भट बाय गणेश जी में संपन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-AUG-2023 || अजमेर || श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की वर्षाकालीन गोठ, आमसभा व संस्था के वरिष्ठ सदस्यों का अभिनंदन कार्यक्रम भट बाय गणेश जी, पुष्कर में संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किये गये । इस अवसर पर संस्था के जिन सदस्यों का जुलाई माह में जन्मदिवस आता है उनका माल्यार्पण कर व शुभकामना कार्ड देकर अभिनंदन भी किया गया आमसभा में संस्था की और से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये।        संस्था के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ ईश वंदना व सामूहिक स्तुति प्रार्थना के साथ हुआ इसके पश्चात महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने गत आमसभा का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जिसकी उपस्थित सभी सदस्यों ने पुष्टि कर अनुमोदन किया। कोषाध्यक्ष चंद्रनारायण अग्रवाल ने संस्था का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसका सभी ने अनुमोदन किया। अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियों एवं भावी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए संस्था की नियमित गतिविधियों के साथ ही अन्य रचनात्मक कार्यों के बारे में सुझाव आमन्त्रित किये। इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लेकर संस्था की और से पौधारोपण (मय ट्री गार्ड ) कराने, जे एल एन अस्पताल में व्हील चेयर, स्ट्रेचर आदि उपकरण उपलब्ध कराने, केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंद परिवार तक पहुंचाने में मदद करने सहित अन्य कई जनोपयोगी कार्य करने के निर्णय लिये। कार्यक्रम में संस्था के 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ सदस्यों श्री हनुमाम दयाल बंसल, श्री रघुनंदन स्वरूप अग्रवाल व श्री चाँदकरण अग्रवाल का माल्यार्पण कर व शॉल तथा श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर संस्था के जिन सदस्यों का अगस्त माह में जन्मदिवस आता है उनमें श्री प्रदीप अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, ओमप्रकाश वर्मा, आर एस अग्रवाल, राजेंद्र मित्तल, सुरेश वर्मा व चाँदकरण अग्रवाल का माल्यार्पण कर व शुभकामना कार्ड देकर अभिनन्दन किया गया तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की गयी। इसके पश्चात सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस अवसर पर के जे ज्ञानी, आर एस अग्रवाल, नंद किशोर गर्ग, जयदेव सांखला, उमेश चंद गुप्ता, हर्षवर्धन जैन, रामगोपाल वर्मा, अशोक गुप्ता, देवेंद्र कश्यप, अशोक गोयल, घनश्याम वर्मा, जे पी शर्मा, जयदेव साँखला, राजेंद्र मित्तल, रामगोपाल वर्मा, अशोक गुप्ता, कमल शर्मा, नटवर लाल आचार्य, जे सी एरन व डॉ एस एन माहेश्वरी, डॉ के जी गोयल, प्रवीण अग्रवाल व शैलेंद्र अग्रवाल आदि सदस्यों ने भजन, गीत व ज्ञानवर्धक संस्मरण प्रस्तुत किये जिनसे कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्य लाभान्वित हुए। इस अवसर पर जे सी एरण, कमल शर्मा, राजेंद्र अग्रवाल व अनिल कुमार अग्रवाल के संयोजन में विभिन्न गेम्स आयोजित किये गये जिसमें विजेताओं राजेंद्र मित्तल, अशोक कुमार शर्मा, जगदीश वर्मा, हर्षवर्धन जैन, देवेंद्र कश्यप, डॉ एस एन माहेश्वरी, मुरारीलाल वर्मा, सूर्य कुमार मित्तल, विष्णु अवतार गोयल व नटवर आचार्य को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया । आमसभा में संस्था संरक्षक कैलाशचंद अग्रवाल, अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष जे पी शर्मा, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष चंद्र नारायण अग्रवाल, सचिव के जे ज्ञानी व सुनील सक्सेना, ऑडिटर डॉ के जी गोयल, कार्यकारिणी सदस्य मुरारीलाल सिंह वर्मा, सत्यनारायण मंगल, कमल किशोर गर्ग, सूर्यकुमार मित्तल, राजेंद्र अग्रवाल, अशोक कुमार शर्मा व चाँदकरण अग्रवाल सहित हनुमान प्रसाद छीपा, रमेश चंद अग्रवाल, उमेश चंद गुप्ता, आर एस अग्रवाल, हनुमान दयाल बन्सल, जवरीलाल बंसल, हर्षवर्धन जैन, द्वारका प्रसाद माथुर, अगम प्रसाद मित्तल, जे सी ऐरन, अनिल कुमार अग्रवाल, देवेंद्र कश्यप, जनार्दन शर्मा, रघुनंदन स्वरूप अग्रवाल, गिरधर गोपाल गोयल, राजेंद्र मित्तल, कमल शर्मा, गोविंद नारायण कुचिल्या, ओम प्रकाश वर्मा, घनश्याम वर्मा, राजेंद्र कुमार ठाडा, घनश्याम अग्रवाल, राजेंद्र शिवहरे, रमेशचंद गोयल, सुरेश चंद वर्मा, नवल किशोर गोयल, अनिल गर्ग, सुरेशचंद अग्रवाल, राधेश्याम विजय, नंद किशोर गर्ग, डॉ एस एन माहेश्वरी, राजेश मिश्रा, डॉ नंद लाल झामरिया, अरविंद अग्रवाल, सुरेशचंद वर्मा, रामगोपाल वर्मा, जयदेव सांखला, जगदीश वर्मा, विष्णु अवतार गोयल, सुधीर शर्मा, अशोक कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गोयल, विजय सिंह वर्मा, बाल किशन खंडेलवाल व नटवर लाल आचार्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का समापन संस्था सदस्यों के सामूहिक स्नेह भोज के साथ हुआ l कार्यक्रम का संचालन संस्था महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने किया।      

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी