समता युवा संघ एवं दृष्टि सेवा संस्थान ब्यावर की प्रेरणा से मंगलवार को हुआ नेत्रदान
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-AUG-2023
|| ब्यावर || समता युवा संघ एवं दृष्टि सेवा संस्थान ब्यावर की प्रेरणा से मंगलवार को नेत्रदान हुआ। दृष्टि सेवा संस्थान के अध्यक्ष एसएन शर्मा ने बताया कि रेगरान छोटा बासा समता भवन के सामने वाली गली निवासी महावीर चंद को 48 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने के कारण अमृतकौर हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया । शर्मा ने बताया कि उन्हें अमृतकौर हॉस्पिटल से मृतक की सूचना मिली तब वह तुरंत मृतक के घर पहुंचे। थोड़ी ही देर बाद समता युवा संघ के प्रवीण बडोला भी वहां पहुंच गए। दोनों ने मृतक के परिवार को नेत्रदान के लिए राजी किया। मृतक के दोनों पुत्र ऋषभ एवं मोहित ने नेत्रदान की सहमति दी जिस पर डॉ भरत शर्मा आई बैंक की टीम ने नेत्रदान उत्सर्जित किया। गौरतलब है कि मृतक बहुत ही धर्मनिष्ठ व अनेक जैन संस्थाओं से जुड़े हुए थे । साथ ही साधु-संतों के प्रति बहुत सेवा भावी थे। इनके एक पुत्र ने आचार्य विजयराज जी के पास दीक्षा ली है जिनका दीक्षा के बाद नाम अमेघ प्रिय है एवं अन्य दो पुत्र ऋषभ एवं मोहित है । श्री महावीर चंद के परिजनों द्वारा किए गए नेत्रदान के कारण अब शीघ्र ही दो नेत्रहीनों को ज्योति मिलेगी। इस मौके पर दोनों पुत्र ऋषभ एवं मोहित, पत्नी मधु देवी, कुंवर साहब वीरेंद्र पाल पदावत, प्रवीण बडौला, धीरज जैन, धनपत राज, राकेश, दुलीचंद मकाणा, उत्तम चंद कोठारी, पन्नालाल आदि मौजूद रहे
Comments
Post a Comment