भाजपा मंडल भवानी खेड़ा द्वारा संपर्क से समर्थन अभियान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-AUG-2023 || नसीराबाद || भारतीय जनता पार्टी भवानी खेड़ा मंडल द्वारा आज दोपहर 1:00 बजे मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य वक्ता अल्प कालीन विस्तारक गुजरात के (लाठी )विधानसभा विधायक जनक भाई पटेल , नसीराबाद विधायक रामस्वरुप लांबा,विधानसभा प्रभारी अशोक जी तलाइच भीलवाड़ा , विधानसभा विस्तारक रिंकू जी मीणा, गुजरात जिला प्रमुख भरत भाई, विधानसभा संयोजक सुशील गदीया, गुजरात के प्रधान राकेश भाई, अजमेर देहात उपाध्यक्ष शक्ति सिंह रावत, सरिता गेना के नेतृत्व में भाजपा मंडल भवानीखेड़ा के देवनारायण मंदिर प्रांगण में मंडल अध्यक्ष हीरासिंह रावत की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन संपन्न हुआ । फिर भवानी खेड़ा बस स्टैंड पर मोदी जी के जनहित कार्य व गहलोत सरकार के काले कारनामों के पत्रक वितरत किए इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने चंद्रयान 3 की सफल लेंडिंग होने पर भवानीखेड़ा मंडल के कार्यकर्ताओं ने शानदार आतिशबाजी कर खुशी मनाई व इसरो के वैज्ञानिकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष ओम प्रकाश रावत ,शिव कुमार, महा मंत्री धरती राज रावत ,चेतन पारीक , न्यारा सरपंच रामदेव गुर्जर ,भवानी खेड़ा सरपंच ज्ञान सिंह , राजोसी पूर्व सरपंच तेजसिंह ,राधा किशन गुजर ,राम सिंह, बर्मा सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रम सिंह, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष सुखा सिंह, हरि किशन, किरण रावत, पहलाद रावत, सुरजीत चौहान, लक्ष्मण सिंह,भवर पुरी,गोरधन सिंह, रामपाल सिंह खापरी, विजय सिंह गोड आदि सभी भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत