जे एल एन अस्पताल में वकील के साथ अस्पताल के गार्ड द्वारा की गई अभद्रता को लेकर अधीक्षक के नाम दी शिकायत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-AUG-2023 || अजमेर || अजमेर मे आज जे एल एन अस्पताल में कुछ अधिवक्ताओं ने साथी वकील के साथ अस्पताल के गार्ड द्वारा की गई अभद्रता को लेकर अधीक्षक के नाम शिकायत दी। एडवोकेट शाहरुख़ कुरैशी ने बताया की उनकी माता जी की अचानक तबियत खराब होने के कारण वह उनको लेकर अपने पिताजी के साथ शुक्रवार सुबह करीब 6:15 बजे जे एल एन अस्पताल के आपातकालीन विभाग मे गए थे वहां बैठे गार्ड को उनके पिताजी ने व्हील चेयर लाने को कहा तो गार्ड ने उनकी बात अनसुनी कर दी। उसके बाद वकील साहब के पिताजी ने स्वयं व्हील चेयर ली और अस्पताल मे मरीज ( माता जी ) को ले गए । जहाँ आपातकालीन विभाग मे कार्यरत चिकित्सकों ने जाँच के बाद उनकी माता जी को तुरंत हृदय रोग विभाग जाने को कहा तभी उनके पिताजी ने व्हील चेयर पर माता जी को बाहर लाकर गाड़ी पर बैठाया और उसके बाद व्हील चेयर यथा स्थान पर रख दी। इतने मे वहां मौजूद गार्ड एस एच सांधू मे बत्तमीजी से उनके पिताजी को व्हील चेयर सही तरीके से रखने को कहा तभी बाहर मोटर साइकिल पर अपनी माता जी को लेकर बैठे एडवोकेट शाहरुख कुरैशी ने इस बात का विरोध किया तो गार्ड सांधू ने वकील साहब से भी बत्तमीजी की और उन पर हमला करने की मंशा से आगे बढ़ा । तभी वहां मौजूद वकील साहब के पिताजी जो की पेशे से पत्रकार है उन्होंने बीच बचाव किया। इसी मामले को लेकर आज कुछ अधिवक्ताओं ने जे एल एन अस्पताल पहुंच कर अस्पताल अधीक्षक के पी ओ से मुलाक़ात कर इस बात की शिकायत दी जिस पर पी ओ ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी अधिवक्ताओं की बात सुनी और इस मामले पर तुरंत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एडवोकेट शाहरुख़ कुरैशी, एडवोकेट सलमान खान, एडवोकेट मनन जैन, एडवोकेट यदुवेन्द्र सिंह, एडवोकेट गुलफाम खान, जुनैद पठान आदि मौजूद रहे।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत