77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गौतम नगर, अजमेर में झंडा फहराया गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-AUG-2023
|| अजमेर || 77 वें स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर रोजमैल प्रेस रोड, लकड़ी की टाल के सामने, गौतम नगर, अजमेर में नारायण सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में रसल जोजफ द्वारा 15 अगस्त को सुबह 9 बजे झंडा फहराया गया। समिति के सभी गणमान्य पदाधिकारियों वेदप्रकाश धन, एन वी नायर, हजारी सिंह राठौड़, मदनसिंह बौद्ध, बुद्ध सिंह धनवाल, रामसिंह कालोत, प्रभुदयाल नैना, भगवान सिंह राजोरिया, श्यामलाल चंदेल, अनिल, नेमीचंद खांट, दिनेश कुमार खांट, नीतू सिंह धनवारिया, जितेंद्र सिंह सांवरिया, पंडित, अरुण मौर्य, संतोष आदि ने समय पर पधार कर अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के अंत मे सभी वार्ड के क्षेत्रवासियों को समिति की ओर से मिष्ठान्न बाटें गये।
Comments
Post a Comment