200 व्यक्तियो को मिष्ठान का वितरण कर किया खुशी का इजहार
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-AUG-2023
|| अजमेर || विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक सेवा संस्था लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की शाखा लायंस क्लब अजमेर आस्था के
लायनेस्टिक वर्ष 2023..24 जोकि एक जुलाई 2023 को प्रारंभ हुआ के 50 सेवा प्रकल्प पूर्ण होने के उपलक्ष में दरगाह बाजार क्षेत्र में भिक्षुओ,दरगाह की जियारत करने वाले जायरीनों को,राहगीरों को,विकलांगो को एवम अन्य व्यक्तियो के मध्य
मिष्ठान का वितरण किया गया
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि 1 जुलाई 2023 से प्रारंभ हुए इस सत्र में विगत 48 दिनों में भामाशाहों,
समाजसेवियों, क्लब सदस्यो के सहयोग से 51 सेवा प्रकल्प संपादित करते हुए सैंकड़ों रोगियों,पीड़ितों,जरूरतमंदो,विद्यार्थियों सहित अन्य को सेवा प्रदान कराई गई है इनमे दो रक्तदान शिविर भी शामिल है
क्लब सचिव लायन कमल बाफना ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक प्रांतीय सभापति हंगर रिलीफ लायन अतुल पाटनी के संयोजन में सम्मान पूर्वक एवम क्रमबद्ध तरीके से दी गई मिष्ठान की सेवा से दो सौ व्यक्ति लाभान्वित हुए
Comments
Post a Comment