रामद्वारा में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-JULY-2023 || अजमेर || अजमेर पुरानी मंडी स्थित रामद्वारा में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया संत उत्तम शास्त्री ने बताया कि सुबह रामस्नेही संप्रदाय मेड़ता देवल के पीठाधीश्वर 108 श्री राम किशोर जी महाराज व संत ध्यानी राम जी महाराज ने प्रात श्री दरियाव जी महाराज प्रभु दास जी महाराज का चरण पादुका वंदन किया सुबह क्षेत्र के विधायक वासुदेव देवनानी वार्ड पार्षद अशोक मुद्गल रमेश जी सोनी ने आकर रामद्वारा परिसर में पूजा अर्चना की इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ गुरु पूजन के लिए आने लगी अजमेर जिले सहित गुजरात और मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं ने गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना भजन की प्रस्तुति दी तो माहौल भक्ति में हो गया श्रद्धालु भावविभोर होकर नाचने लगे अपने गुरु के प्रति समर्पित भाव को नाच गाकर और भजनों की प्रस्तुति देकर किया गुरु पूजन के पश्चात महा प्रसादी का आयोजन किया गया और सभी श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी करवाई कार्यक्रम के दौरान गोपाल शर्मा दीपक शर्मा सुशील शर्मा राजू भाटी राजेश जादम वेद प्रकाश रघु व्यास जानकी सेवा मंडल के मुकेश जी सत रावला चेतन जी सहित कई लोगों ने अपनी सेवाएं दी

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी