आम आदमी पार्टी के जनसंपर्क अभियान की शुरुआत
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-JULY-2023
|| अजमेर || आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा अजमेर शहर जिला अध्यक्ष रवि बालोटिया के नेतृत्व में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान किया गया व
अजमेर शहर जिला अध्यक्ष रवि बालोटिया ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया व क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है स्थानीय नागरिकों के बीच जाकर आलोक अग्रवाल समेत सभी प्रत्याशियों ने सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और इनके निराकरण का आश्वासन दिया व विभिन्न क्षेत्र के स्थानीय युवाओं ने आम आदमी पार्टी के प्रचार में शामिल होकर प्रदेश की भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने की लड़ाई में शामिल होने की इच्छा जताई और उन्होंने बताया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार जो काम कर रही है, वैसा ही काम राजस्थान में भी होना चाहिए।
अजमेर शहर जिला कार्यालय प्रभारी ऋषिदत्त शर्मा, महिला विंग शहर जिला उपाध्यक्ष हिमनंदिनी, वार्ड अध्यक्ष
राकेश व कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा
Comments
Post a Comment