लायंस क्लब अजमेर आस्था की सेवा से एक सौ इक्कीस बच्चे लाभान्वित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-JULY-2023 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु अतुल पाटनी एवम श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की सदस्याओं के सहयोग से ग्रामीण एवम जरूरतमंद व्यक्तियो की सेवा के अंतर्गत उदयपुर के रामपुरा सर्कल के आस पास के क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद परिवार के 121 बच्चो के लिए गणवेश की सेवा भेंट की गई अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रांतीय सभापति हंगर रिलीफ लायन अतुल पाटनी के संयोजन में अजमेर से उदयपुर क्लब के पूर्व सदस्य घनश्याम सोनी,रेखा सोनी के यहा क्लब की सेवा भेजी गई जिसे ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता लालशंकर पुरोहित, हरीश भंडावत, गमानीलाल ओड, भंवरलाल पुरबिया, मोहन लाल , पवन कुमार , कपिल कुमार, अनंता रिसोर्ट वालो के कर कमलों द्वारा सेवा का वितरण किया गया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी