आवाज़ दबाना बीजेपी और कांग्रेस का काम -- पृथ्वी सिंह नरूका

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-JULY-2023 || अजमेर || आम आदमी पार्टी के अजमेर जिला मीडिया प्रभारी पृथ्वी सिंह नरूका ने विधायक राजेंद्र गुढ़ा को सदन में बोलने न देने को लेकर अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सदन के अंदर एक निर्वाचित विधायक को अपनी बात न रखने देना गलत है। अगर सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पाक-साफ हैं तो विधायक को सदन में बोलने देना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि सत्तापक्ष ने अनुशासनहीनता को लेकर राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ प्रस्ताव लाकर उन्हें इस सत्र के लिए निलंबित करवा दिया जिससे साफ है कि राजेंद्र गुढ़ा के खुलासे वाले दावे से सरकार डरी हुई है। पृथ्वी सिंह नरूका ने बताया कि जिस विधायक की मदद से प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार बची आज वही विधायक सच बोलने की सज़ा भुगत रहा है। जो ये बताने के लिए काफी है कि राजस्थान में जनहित से जुड़े मुद्दे पर न तो सरकार खुद कुछ करती है और न ही आईना दिखाने वाले लोग उसे पसंद हैं एक विधायक खुलेआम मीडिया के सामने सरकार को चैलेंज कर रहा है और नार्को टेस्ट के लिए भी तैयार है जो इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि लाल डायरी में कुछ तो ऐसा है जिससे सरकार की जड़ें हिल सकती हैं तभी सरकार औऱ विपक्ष पूरी तरह से जानकारी जुटाने में लगा है। आज दुर्भाग्य है कि जनता जिस जनप्रतिनिधि को अपनी आवाज उठाने के लिए सदन में भेजती है आज सदन में उसी विधायक को बोलने से रोका जा रहा है जिससे ये पता चलता है कि कांग्रेस भी बीजेपी के पदचिन्हों पर चलते हुए लोगों की आवाज दबाने का काम कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत