हर वर्ष की भाति हरियाली अमावस्या पर भरा जाएगा कल्पवृक्ष का विशाल मेला
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-JULY-2023
|| अजमेर || हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी हरियाली अमावस्या 17 जुलाई 2023 पर चौरसियावास रोड वैशाली नगर मैं स्थित कल्पवृक्ष का विशाल मेला भरा जाएगा कल्प वृक्ष विकास समिति के प्रवक्ता एडवोकेट रविंद्र चौहान सिवासिया ने बताया की पिछले 5 सालों से चौरसियावास रोड वैशाली नगर स्थित कल्पवृक्ष के जोड़े का हरियाली अमावस्या के दिन विशाल मेला भरा जाता है यहां दूर-दूर से लोग आकर कल्प वृक्ष के जोड़े की पूजा करते हैं मन्नत मांगते हैं और जिनकी संतान नहीं हुई है वह मौली का धागा बांधकर संतान के लिए मन्नत मांगते हैं और कई ऐसे जुड़े हैं जिनकी मन्नत पूरी हुई संतान होने के बाद कल्प वृक्ष पर आकर मौली धागा बांधकर जाते हैं या नव विवाहित जोड़े आकर परिक्रमा कर खुशहाल जीवन की कामना करके जाते हैं इस मेले का आयोजन कल्पवृक्ष विकास समिति के द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमें आसपास के लोगों का भी बड़ा सहयोग रहता है और मेले में बच्चों के लिए बड़ों के लिए सभी के हिसाब से मनोरंजन की चीजें लगाई जाती है
हरियाली अमावस्या के दिन समिति के सदस्यों द्वारा सुबह 9:00 कल्पवृक्ष के जोड़े की पूजा अर्चना आरती कर मेले का शुभारंभ किया जाता है जो देर रात तक जब तक श्रद्धालु आते हैं जब तक मेले का आयोजन रहता है शाम को 7:00 आरती की जाती है उसके पश्चात प्रसाद वितरण किया जाता है मेले की तैयारी करने में उपस्थित समिति के पदाधिकारी एडवोकेट रविंद्र चौहान सिवासिया, नवाब पठान, भरत , ज्ञान,मनोज सेन,मनोज जयसिंगानी, अतुल, दिलीप,नानक भाई, प्रमोद ,प्रकाश, भरत, विजय, सुमेर सिंह, राजू सरदार, रामू आदि समिति के सदस्य उपस्थित थे
Comments
Post a Comment