दानिश वेलफेयर सोसाइटी की जानिब से सामूहिक विवाह सम्मेलन में वक़्फ संपत्ति संरक्षण विंग की टीम का किया गया सम्मान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-JULY-2023 || जयपुर || दिनांक 9 जुलाई 2023 को दानिश वेलफेयर सोसाइटी की जानिब से सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया ।विवाह सम्मेलन जनाब सगीर अहमद (लल्लू भैया ) की सदारत में किया गया ।इस विवाह सम्मेलन में 28 जोड़ों का सामूहिक निकाह करवाया गया। सोसाइटी की जानिब से किये गये सम्मेलन में हमारी टीम वक्फ संपत्ती संरक्षण विंग का सहयोग रहा।सोसायटी की जानिब से टीम का सम्मान किया गया।विवाह स्थल पर विंग के रहीस अहमद कुरेशी संस्थापक एवं राष्ट्रीय महामंत्री,शकील अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लू बाबा राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष,मोहम्मद सलीम बाबा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,अब्दुल रईस प्रदेश मंत्री,नसीम खान प्रदेश मंत्री,शबनम बेगम प्रदेश मंत्री,फखरुद्दीन गोरी प्रदेश प्रभारी,रईस राजा प्रदेश मीडिया प्रभारी,नफीस मनिहार सह मीडिया प्रभारी,डॉक्टर इमरान खान जिला अध्यक्ष जयपुर,मौलाना जफर जिला उपाध्यक्ष, अशरफ कुरेशी जिला सदस्य,आसिफ खान जिला सदस्य,नाज़मिन जिला सदस्य, मोहम्मद दिलशाद जयपुर ग्रामीण जिला महामंत्री,हाजी फारुख,लाला बाबा कालाडेरा,खान बहादुर,अब्दुल गफ्फार सांगानेर विधानसभा अध्यक्ष,मोहम्मद हफीज नाई की थड़ी विधानसभा अध्यक्ष,बबलू विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विंग के राष्ट्रीय,प्रदेश,ज़िला,विधानसभा,वार्ड टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे।सामूहिक विवाह सम्मेलन में किशनपोल विधानसभा के पूर्व विधायक माननीय मोहनलाल गुप्ता जी,किशनपोल विधानसभा विधायक जनाब अमीन कागजी,आदर्श नगर विधानसभा विधायक रफीक खान,जयपुर टायर से शहजाद साहब,पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल जी,पूर्व अल्पसंख्यक चेयरमैन जसवीर जी,राजाराम मील जी,सीताराम जी एवं सर्व समाज के सभी लोगों ने इस सामूहिक विवाह में शिरकत की।वह दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी