वार्ड संख्या 54 नाका मदार की ज्वलंत समस्याओं को लेकर पहुंचे पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-JULY-2023
|| अजमेर || अजमेर वार्ड संख्या 54 नाका मदार की ज्वलंत समस्या को लेकर पुष्कर विधान सभा के विधायक व पूर्व संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने क्षेत्रिय लोगो के साथ जिला कलेक्टर,आयुक्त नगर निगम एवं नगर निगम की महापौर से भेंट कर वार्ड मे पानी भरने से आमजन के रास्ते में गंदगी फैलने,कई घरो में 2-2फुट पनी भरने व मदार के अन्डर पास मे पानी भरने से क्षेत्र वासियो के आवागमन का रास्ता बंद हो जाने और पानी भर जाने से होने वाली बीमारियो के कारण कोई अनहोनी ना हो इसलिए वार्ड 54 में सभी भरे पानी की निकासी शीघ्र करने के लिए अविलंब समाधान हेतू निर्देशित किया!इस पर अधिकारियो ने विधायक रावत को शीघ्र ही समस्याओ के निराकरण हेतू आवश्यक कार्रवाई करने हेतू आश्वस्त किया!
इस मौके पर विधायक रावत के साथ क्षेत्र के भाजपा के मुन्नाभाई मंसूरी,प्रवीण राठोड,मदन धानका,राजेन्द्र बैरवा,रोहित बैरवा,हाजी अब्दुल रशीद,मार्टिन बेंजामिन,ज्ञान प्रकाश ,दुर्गा,धीरज,
इत्यादि साथ थे!
Comments
Post a Comment