आम आदमी पार्टी ब्यावर के वार्ड 33 से अपना प्रत्याशी उतारेगी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-JULY-2023 || ब्यावर || देश में *आम आदमी पार्टी* के बढते जनाधार एवं राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद पार्टी कार्यकताओं एवं आम जनता में उम्मीद की किरण नजर आई है। जिस तरह से आम आदमी पार्टी के चार प्रदेश (दिल्ली, पंजाब, गोवा व गुजरात) में विधायक जीतकर आ चुके है उसके बाद आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 भी पार्टी पूरे दम खम से चुनाव में उतर चुकी है पूरे प्रदेश में संगठन निर्माण पूर्ण हो चुका है लगभग 7000 से ज्यादा पदाधिकारियों की नियुक्तियां हो चुकी है। प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा, प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल एवं प्रदेश सह प्रभारी एवं दिल्ली के विधायक मुकेश अहलावत के नेतृत्व व मार्ग दर्शन में पार्टी नगर परिषद ब्यावर के वार्ड 33 का उप चुनाव लडेगी। नगर परिषद ब्यावर के वार्ड सं. 33 में आगामी 20 अगस्त को उपचुनाव होने वाले है इस संबंध में आम आदमी पार्टी ब्यावर इकाई भी अपना प्रत्याक्षी पूरे दम खम व जोश के साथ मैदान में ताल ठोकेगी। उक्त वार्ड अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित है। आम आदमी पार्टी के मैदान में आने के बाद आने वाला उप चुनाव बहुत ही रोचक होने वाला है। वार्ड सं. 33 के में काफी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जुड भी चुके है। इस हेतु एक अति आवश्यक मीटिंग आज वार्ड 33 में आयोजित की गई जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष केसर काठात, एक्स सर्विमेन विंग प्रदेश संयुक्त सचिव राधावल्लभ माहेश्वरी, व्यापार विंग प्रदेश संयुक्त सचिव मंजीतसिंह हुडा, राजसमन्द लोकसभा अध्यक्ष एडवोकेट नीलेश बुरड़, जिला संयुक्त सचिव लीलाधर दाधीच, ब्लाक अध्यक्ष खींयाराम सिंगारिया, बाबूलाल सैन, सर्किल इंचार्ज मुंशी धीरज जैन, पप्पू काठात, सूरजमल, कैलाश सामरिया आर्यन सर, मदनलाल सैन आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी