पूज्य सिंधी पंचायत और भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वाधान में बाल संस्कार शिविर का आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-JUNE-2023 || नसीराबाद || पूज्य सिंधी पंचायत और भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय झूलेलाल मंदिर में सोमवार से 8 दिवसैय बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया पूज्य सिंधी पंचायत के मुखी महेश जी बाबानी ने बताया कि बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष मोहन जी आलवानी ने भगवान झूलेलाल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया शिविर के प्रथम दिवस आरती लहरवानी ने योगाभ्यास करवाया ,शिविर में अंजली तेजवानी ने बच्चो को गीत संगीत और भजनों का प्रशिक्षण दिया व गीता साधवानी ने बच्चो को सिंधी महापुरुषों की जीवनी बताई शिविर के अंत में उपस्थित बच्चो और गणमान्य लोगों को आल्पहार दिया गया इस अवसर पर गोप बाबानी, पिंकू टहलवानी, भागचंद राजानी,कुमार बाबानी,नानकराम मंगतानी,बलराम बाबानी,किशोर चेलानी ,राजेंद्र शेवारामानी, दीपू खोतवानी,राजेश लहरवानी,चंद्रेश शंबानी सहित अन्य गणमान्य आदि उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत