लायन अनिल छाजेड़ अध्यक्ष सचिव लायन कमल बाफना चुने गए
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-JUNE-2023
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था की लायनेस्टिक ईयर 2023-24 की कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमे लायन अनिल छाजेड़ अध्यक्ष पद पर एवम लायन कमल बाफना सचिव के पद पर आसीन होंगे कोषाध्यक्ष के पद पर लायन संजय कावड़िया चुने गए
नॉमिनेशन कमेटी चेयरमैन लायन महेंद्र जैन एवम लायन लोकेश अग्रवाल ने एक जुलाई 2023 से शुरू होने जा रहे सत्र की घोषणा करते हुए जानकारी दी कि लायन सुषमा अग्रवाल,लायन रूपेश राठी लायन विनिता अग्रवाल उपाध्यक्ष एवम लायन विनय लोढ़ा सह सचिव एवम लायन मुकेश ठाडा सह कोषाध्यक्ष, टेमर लायन सीमा नाहर एवम टेल टिविस्टर के पद लायन आशा राठी कार्य करेगी
इसी प्रकार निदेशक एक वर्ष लायन अंजना शर्मा,लायन शशि जैन,लायन रिंकू अग्रवाल,लायन रोहित अग्रवाल,लायन अनिल चौरडिया,लायन जगदीश शर्मा एवम लायन महेंद्र डोषी एवम निदेशक दो वर्ष लायन प्रियंका विजयवर्गीय,लायन प्रियंका गोयल,लायन सुनिता वर्मा,लायन प्रकाश कांठेड़,लायन सुरेंद्र सुराना,लायन अर्पित जैन एवम लायन राजेश चौधरी रहेंगे
क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन दिनेश शर्मा,सर्विस चेयरमैन लायन राकेश पालीवाल,मेंबरशिप चेयरमैन लायन लोकेश अग्रवाल,एलसीआईएफ कार्डिनेटर लायन घेवरचंद नाहर,जीएलटी कार्डिनेटर लायन मुकेश कर्णावट, जीएसटी कार्डिनेटर लायन सुरेंद्र मेहता,जीएमटी कार्डिनेटर लायन हेमंत गट्टी एवम जन संपर्क अधिकारी के पद पर लायन अतुल पाटनी कार्य करेंगे
क्लब पी आर ओ लायन अतुल पाटनी ने बताया कि उक्त टीम आगामी 1 जुलाई 2023 से 30 जून 2024 तक अपने अपने पद पर रहते हुए कार्य करेंगे
Comments
Post a Comment