आम आदमी पार्टी मसूदा क्षेत्र के पदाधिकारी व कार्यकर्ता विशाल तिरंगा यात्रा रैली मे शामिल हुए

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-MAY-2023 || मसूदा || आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधायक मुकेश कुमार अहलावत जी और वह प्रदेश के पदाधिकारी एवम इस समारोह में ब्यावर विधानसभा से जिला संयुक्त सचिव लीला धर दाधीच, ब्लॉक अध्यक्ष खीयाराम सिंगारिया, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष शौकीन काठात, वार्ड अध्यक्ष धीरज जैन, नारायण अठवाल, पप्पू काठात, सूरजमल, मस्तान काठात, मदन काठात, गौतम काठात, जोरावर सिंह, रफीक काठात, चंगेज खान, प्रफुल्ल काठात, असलम काठात, अयूब काठात, हमिद काठात आदि शहरी और ग्रामीण कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। के नेतृत्व में मसूदा विधानसभा में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । जिस का रूट चार्ट कुछ इस प्रकार - मसूदा मे सूरज पोल गेट से नया बस स्टेंड होते हुए राव नारायण जी सर्किल होते हुए अजमेरी गेट मसूदा मे रैली समाप्त हुई दिनांक - 31/5/23 स्थान - मसूदा सूरज पोल गेट समय - 3.30 बजे इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से हमें ये सन्देश देना है की आने वाली 18 जून को श्रीगंगानगर मे मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी मुख्यमंत्री श्री भगवत मान जी की महासभा का आयोजन हाने जा रहा है इस के लिए सभी को जादा से जादा संख्या मे पहुंचने का संदेश देना है यह तिरंगा यात्रा बताएगी वह संदेश देगी कि आम आदमी पार्टी पूरे जोश के साथ राजस्थान में चुनाव लड़ेगी और जीतेगी

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी