भारत विकास परिषद स्थानीय शाखा लगाएगी पक्षी परिंडे

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-MAY-2023 || नसीराबाद || नसीराबाद भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा द्वारा आज कस्बे के भिन्न-भिन्न उद्यानों और क्षेत्रों में पक्षी परिंडे लगाए जाएंगे । भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा के सचिव चंद्र प्रकाश बंसल एवं प्रकल्प प्रभारी अरुण जिंदल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय शाखा द्वारा लगभग 51 पक्षी परिंडे विभिन्न स्थानों पर बांधी जाएंगे जिससे भीषण गर्मी में निरीह जीवों को पानी उपलब्ध हो सके । भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा के कोषाध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने बताया की स्थानीय शाखा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नए लोगों को भी शाखा में सक्रिय सदस्य के रूप में जोड़ा है । सभी नए सदस्यों को अन्य नसीराबाद में आयोजित होने वाली आगामी जिला कार्यशाला में सदस्यता की शपथ दिलाई जाएगी और उसी अवसर पर स्थानीय शाखा की नई कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जाएगा । नई सदस्यों को जोड़ने और कार्यकारिणी का विस्तार करने के साथ ही स्थानीय शाखा नए प्रकल्पों की भी शुरुआत करेगी और केंद्र के निर्देशानुसार स्थाई प्रकल्पों को आयोजित करेगी ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी