लापरवाही से ट्रक चला कर महिला की मृत्यु कारित करने का आरोपी बरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-MAY-2023 || श्रीनगर || श्रीनगर थाना अंतर्गत ग्राम श्रीनगर निवासी महेश कुमार ने 9 दिसंबर 2016 को श्रीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज करके बताया था कि उसकी मौसी मंजू श्रीनगर स्थित यादव पेट्रोल पंप के पास कचरा बिन रही थी तभी एक ट्रक चालक ने ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मंजू देवी के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे राहगीरों की मदद से अजमेर हॉस्पिटल भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। जिस पर श्रीनगर थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की जिसमें अमृतसर पंजाब निवासी रिंकू सिंह के खिलाफ श्रीनगर थाना पुलिस ने नसीराबाद एसीजेएम न्यायालय में चालान पेश किया जहां अभियोजन पक्ष की ओर से 11 गवाह न्यायालय में प्रस्तुत किए गवाहों के बयानों में विरोधाभास होने और आरोपी ट्रक चालक रिंकू सिंह के एडवोकेट हेमंत कुमार प्रजापति के तर्को से सहमत होते हुए न्यायालय ने आरोपी ट्रक चालक रिंकू सिंह को दोष मुक्त कर बरी किया आरोपी ट्रक चालक की ओर से पैरवी एडवोकेट हेमंत कुमार प्रजापति ने की

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत