महावीर इंटरनेशनल द्वारा दिव्यांग को ट्राई साइकिल उपलब्ध करायी गयी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-APR-2023 || अजमेर || महावीर इंटरनेशनल जरूरतमंदों को सहायता करने में सदैव अग्रणी रहता है। दिव्यांग कमल सोलंकी आयु 24 वर्ष निवासी पंचशील नगर, अजमेर को चलने फिरने में असुविधा होने के कारण एक ट्राई साइकिल की आवश्यकता थी। उसने महावीर इंटरनेशनल अजमेर से संपर्क किया। उसकी आवश्यकता की पूर्ति के लिए दिनांक 30 अप्रैल 2023 दोपहर महावीर इंटरनेशनल के सदस्य हर्ष लोढ़ा के कार्यस्थल पर कमल सोलंकी को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई गई। ट्राई साइकिल प्राप्त होने पर सोलंकी के परिवार द्वारा महावीर इंटरनेशनल अजमेर का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर केन्द्र चेयर पर्सन इंदु जैन, सचिव प्रभात सेठी, पदम चंद जैन, प्रेम चंद जैन, अशोक कुमार नाहर, हर्ष लोढ़ा, डॉ. संजय बंसल एवं मनोहर गोपाल ईनाणी की उपस्थिति रही।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी