प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 में तुरंत हुआ त्रुटि सुधार

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-MAY-2023 || नसीराबाद || नसीराबाद प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 के तहत निकटवर्ती ग्राम झड़वासा में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । उपखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दो दिवसीय शिविर में ग्राम वासियों को राजस्व कार्यों सहित अन्य विभागों से संबंधित कार्यों का घर बैठे ही लाभ प्राप्त हुआ । ग्राम पंचायत झड़वासा में शिविर के तहत ग्राम निवासी मनोज पारीक ने अवगत कराया कि उनके पिता सहित तीन भाई हैं राम रतन, मिश्रीलाल, राधेश्याम पिता मोहनलाल इनमें से रामरतन फौत हो चुके हैं और उनके एक पुत्र चंद्रशेखर है उनकी पत्नी की भी मृत्यु हो चुकी है उपरोक्त अनुसार उनके दादा की खातेदारी भूमि खाता संख्या 466 में तीन हिस्से चंद्रशेखर पुत्र रामरतन एवं मिश्रीलाल राधेश्याम पिता मोहनलाल के नाम 1/3 हिस्सा दर्ज होना चाहिए पुराने रिकॉर्ड में भी उपरोक्त अनुसार हिस्सा दर्ज है किंतु वर्तमान जमाबंदी में चंद्रशेखर पुत्र रामरतन के नाम 1/2 हिस्सा एवं मिश्रीलाल राधेश्याम पिता मोहनलाल के 1/4, 1/4 हिस्सा दर्ज हो गया है । विगत लंबी अवधि से यह इस त्रुटि को सुधार करने का प्रयास कर रहा था किंतु सुधार नहीं हो सका इस स्थिति में उनके परिवार में सजा मनमुटाव की स्थिति बनने लगी थी परंतु शिविर प्रभारी के निर्देश पर मौके पर ही प्रकरण की जांच कराई गई एवं त्रुटि पत्र भरवाया जाकर शुद्धि के आदेश जारी कर दिए लंबे समय बाद घर बैठे ही कार्य हो जाने से मनोज के चेहरे पर खुशी के भाव दिखने लगे उन्होंने राजस्व अधिकारियों कर्मचारियों एवं राज्य सरकार का धन्यवाद देते हुए शिविर से खुशी-खुशी विदा ली । दो दिवसीय शिविर के दौरान ग्राम झड़वासा में पांच जन्म प्रमाण पत्र, चार मृत्यु प्रमाण पत्र, 47 पट्टों का वितरण, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 4 शौचालयों के आवेदन, 175 नामांतरण, 70 खातों का शुद्धिकरण, 20 खाता विभाजन, 10 रास्ते का प्रकरण, एक आबादी प्रस्ताव, दो राजकीय/सार्वजनिक भूमि आवंटन के प्रस्ताव, 35 सीमा ज्ञान या पत्थर घड़ी के प्रकरण, 12 नवीन सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दो नवीन पालनहार स्वीकृति 50 साइल हेल्थ हेतु नमूना संग्रहन, 50 साइल हेल्थ कार्ड वितरण, एक फार्म पॉन्ड आवेदन, दो कृषि यंत्र हेतु आवेदन, एक सिंचाई पाइप लाइन आवेदन, दो तारबंदी आवेदन, 10 हैंडपंप मरम्मत, चार लीकेज मरम्मत, 245 पशुओं की चिकित्सा, 480 पशु टीकाकरण, 395 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच, 66 व्यक्तियों को आयुर्वेदिक परामर्श दिया गया और महंगाई राहत शिविर के अंतर्गत कुल 837 लाभार्थियों द्वारा पंजीकरण करवाया गया साथ ही 4482 महंगाई राहत गारंटी कार्ड जारी किए गए ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी