मृगी रोग निवारक शिविर मे 138 रोगियों ने उठाया लाभ

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-MAY-2023 || अजमेर || श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा मे माह के चतर्थ मंगलवार 23.05.23 को आयोजित होने वाले मृगी रोग कैंप का शुभारंभ नवकार महामंत्र के जाप से किया गया व गुरु पन्ना,सोहन, के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया, शिविर में महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर आर के सुरेखा की टीम द्वारा 138 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई। संस्था के अध्यक्ष घेवरचंद श्रीश्रीमाल व मंत्री पदम चंद खटोड़ ने कैम्प के लाभार्थी संतोष कुमार , अखिलेश कुमार सिंघवी सिरकाली व इसी दौरान रविवार 21.05.23 को लगाए गए कैंप के लाभार्थी महावीर प्रसाद,नवीन कुमार ,अमित कुमार चोरडिया जालिया/चेन्नई का आभार प्रदर्शित करते हुए संस्थान के कार्यकलापों की जानकारी दी। कार्याध्यक्ष मूल चंद नाबेडा ने सभी का आभार व्यक्त किय
ा। शिविर मे प्रेमराज बोहरा,ज्ञान चंद कोठारी,विनोद नाहर सुरेश लोढ़ा, मदन लाल लोढ़ा, मदन लाल रांका,सुशील चौधरी,, के डी मिश्रा ,आलोक चोरडिया, सहित लोगो ने सेवाएं प्रदान की। शिविर का संचालन पारस बाबेल द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी