आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने निकाली उत्सव पदयात्रा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-APR-2023
|| अजमेर || आम आदमी पार्टी को भारतीय चुनाव आयोग द्वारा विधिवत *राष्ट्रीय पार्टी* का दर्जा देने के उपलक्ष्य में आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी भवन चौराहे से बजरंगढ़ सर्किल तक उत्सव पदयात्रा आयोजित की गई।
*आप अजमेर मीडिया प्रभारी पृथ्वी सिंह नरूका* ने बताया कि आम आदमी पार्टी को चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया है इसका पूरा देश स्वागत कर रहा है और एक उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है दस साल पहले आम आदमी पार्टी की ज़ीरो से शुरूआत हुई थी और 10 साल बाद आज दिल्ली, पंजाब, गोवा होते हुए राष्ट्रीय पार्टी बन गई है राष्ट्रीय पार्टी बनने का मतलब है कि ‘‘आप’’ अब राष्ट्रीय उम्मीद बन गई है आज जिस तरह सभी पार्टियां धीरे-धीरे सिमट रही हैं, उन्हीं विपरीत परिस्थितियों से लड़ते हुए आम आदमी पार्टी ने जनता का समर्थन और विश्वास हासिल करते हुए राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त किया है
राजस्थान की जनता भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों की सरकार देख चुकी है जनता के सामने कोई विकल्प नहीं होने से वे एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस को इस उम्मीद में जिताती रही है कि शायद अबकी बार कोई अच्छी निर्णय हो लेकिन, दुर्भाग्य है कि राजस्थान की जनता हर बार ठगा सा महसूस करती है उन्होंने बताया कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और किसानों के हित में जो शानदार काम हुए हैं उससे जनता में आम आदमी पार्टी के प्रति जनता का भरोसा बढ़ा है राजस्थान की जनता भी अब दिल्ली और पंजाब जैसी सरकार चाहते है इसलिए आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस के विकल्प के रूप में जनता के बीच अपनी जगह बना रही है
आप राजस्थान उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक, राजस्थान उपाध्यक्ष केसर काठात, राजस्थान महिला उपाध्यक्ष मीना त्यागी, अजमेर लोकसभा प्रभारी त्रिवेंद्र पाठक, नागौर लोकसभा अध्यक्ष गणेश जी सुण्डा, अजमेर शहर जिलाध्यक्ष रवि बालोटिया, अजमेर देहात जिलाध्यक्ष अक्षय सिंह रावत, नागौर जिला अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह कुकनवाली, शहर सचिव बी.के ज्योतिष, देहात सचिव महिपाल गुर्जर, शहर कोषाध्यक्ष हरिराम कोडवानी, शहर सोशल मीडिया प्रभारी देवांशु भट्टाचार्य, शहर कार्यक्रम प्रभारी अफाक अली, शहर कार्यालय प्रभारी ऋषिदत्त शर्मा व आदि कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे
Comments
Post a Comment