वैष्णव समाज सामुहीक विवाह सम्मेलन समिति नसीराबाद की बैठक हुई आयोजित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-APR-2023 || नसीराबाद || श्री वैष्णव युवा सेवा समिति नसीराबाद के तत्वावधान मे 22 अप्रैल (अक्षय तृतीया ) को आयोजित होने वाले सामुहीक विवाह सम्मेलन की बैठक रविवार को श्री बामणिया बालाजी धाम मन्दिर पर सरंक्षक राधेश्याम वैष्णव दिलवाडा की अध्यक्षता मे रखी गई । बैठक मे समिति पदाधिकारियों को कार्य भार सौपे गये । बैठक मे जल व्यवस्था , भोजन व्यवस्था , टेन्ट व्यवस्था , वर वधु के ठहराव व्यवस्था , पाणिग्रहण व्यवस्था , स्टेज व्यवस्था आदि पर चर्चा कर कार्यक्रताओं को जिम्मेदारी सौपी गई । बैठक मे सम्मेलन सचिव मुकेश वैष्णव ने जानकारी देकर बताया कि समिति द्बारा रखी गई अन्तिम 10 तारीख तक 15 जोडो का पंजीयन हो चुका है जानकारी दी । जिस पर समिति द्बारा अब पंजीयन नही करने का निर्णय सर्व सहमति से लिया गया । बैठक मे सम्मेलन अध्यक्ष कैलाश वैष्णव नान्दला , समिति अध्यक्ष बजरंग वैष्णव बहेडा , रामस्वरूप वैष्णव दिलवाडी , बालकिशन वैष्णव , अशोक वैष्णव दिलवाडा , बजरंग वैष्णव बडला , सुरेन्द्र देवमुरारी , आनन्द वैष्णव , राजेश वैष्णव , ललित वैष्णव , रवि वैष्णव देराठू , धर्मराज वैष्णव लोहरवाड़ा , सत्यनारायण वैष्णव मोतीपुरा , चमन वैष्णव , रामवतार वैष्णव मण्डियानी , लेखराज वैष्णव , गणपत वैष्णव रामपुरा अहिरान , मुकेश वैष्णव बडला , सियाराम बहेडा आदि उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी