बल विवाह रोकने हेतु विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-APR-2023 || नसीराबाद || जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर सचिव रामपाल जाट (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजमेर) के आदेशानुसार तालुका नसीराबाद पीएलवी भरत प्रजापत ने बुधवार को ग्राम पंचायत देराठू में बल विवाह रोकने हेतु विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर ग्राम वासियों को इसकी जानकारी दी । पीएलवी भरत प्रजापत ने सरपंच वीरेंद्र सिंह राठौड़ व ग्राम वासियों को बाल विवाह के बारे में बताया कि अक्षय तृतीया और पीपल पूर्णिमा सहित अन्य अवसरों पर भारी संख्या में बाल विवाह होने की प्रबल संभावना रहती है एवं "बाल विवाह को कहे ना" हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटा बेटी एक समान रखें, बेटा पड़े तो एक घर रोशन होता है बेटी पड़े तो दो घर रोशन होते हैं आदि का प्रचार प्रसार किया । इस अवसर पर ग्राम सरपंच सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी