महिला वकील के साथ बाबू ने की अभद्रता, वकीलों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-APR-2023
|| अजमेर || नसीराबाद तहसील मे कार्यरत एक महिला वकील ने तहसील मे कार्यरत एक बाबू के खिलाफ प्रमाण पत्र के लिए रुपये मांगने व अभद्रता करने की शिकायत करते हुए उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । तहसील मे कार्यरत महिला वकील श्री मति नौसर रावत ने बताया कि बुधवार को तहसील कार्यालय मे दिलवाडा निवासी कैलाश मेघवंशी के साथ जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र के आदेशों की प्रतिया लेने गई थी । । तहसील कार्यालय मे कार्यरत बाबू वरुण अग्रवाल द्बारा प्रमाण पत्रो की प्रतिया देने के लिए 500 रुपयो की अवैध मांग की गई ओर जब मैने अवैध रुपये देने से मना कर दिया तो उसने मेरे साथ अभद्रता करते हुए झूठे केस मे फसाने व राजकार्य मे बाधा का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकियां दी । ओर मुझे धक्के देकर बहार निकालने की धमकियां दी । साथ ही मेरे साथ चिल्लाते हुऐ अभद्रता की । मुझे कहां कि जब तक रुपये नही देगी तब तक तुम्हारा कोई भी काम नही करुंगा , मेरी ऊपर तक पहुंच है। मेरा कोई कुछ नही बिगाड सकता है । जिस पर तहसील परिसर के सभी वकीलों ने एक महिला वकील के साथ हुई अभद्रता पर इकट्ठे होकर उपखण्ड अधिकारी के पास पहुंचे , जहाँ उपखण्ड अधिकारी नही मिलने पर नायब तहसीलदार रतन लाल रेगर को ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग की ।
Comments
Post a Comment