इसकी चिट्ठी उसके घर, उसकी चिट्ठी इसके घर, अजमेर डाक विभाग कर रहा है खानापूर्ति
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-APR-2023
|| अजमेर || अजमेर मे मुख्य डाक घर द्वारा इन दिनों लापरवाही की जा रही है । सामने आया है की डाक विभाग द्वारा उनके पास आने वाली डाकों को समय पर नहीं पहुंचा पा रहे है यदि पहुंचा भी रहे है तो गलत पते पर । इस प्रकार की लापरवाही से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
डाक विभाग द्वारा किसी क्षेत्र मे लगातार काफी वर्षो से कार्यरत डाकियों को हटाकर उनके स्थान पर नए डाकियो को भेजा जा रहा है और वो भी बिना किसी ट्रेनिंग के, जबकी किसी नए डाकिए की पोस्टिंग किसी नए क्षेत्र मे की जाती है तो उसको पहले उस क्षेत्र के डाकिये के द्वारा सारा काम समझाया जाता है। लेकिन अजमेर डाक विभाग की लापरवाही के कारण नए नियुक्त हुए डाकिये डाकों को समय पर नहीं पहुंचा रहे है और क्षेत्र की जानकारी नहीं होने के कारण गलत पते पर डाक पहुंचा रहे है जिसका खामियाज़ा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।।
Comments
Post a Comment