आप कार्यकर्ताओं ने लगाए यूनिवर्सिटी के बाहर मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-APR-2023 || अजमेर || आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता माननीय श्री गोपाल राय व राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष श्री नवीन पालीवाल के आह्वान पर आज अजमेर एमडीएस यूनिवर्सिटी व कॉलेज के बाहर "मोदी हटाओ-देश बचाओ" के पोस्टर लगाए गए। *आप राजस्थान उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक* ने बताया कि आम आदमी पार्टी ‘मोदी हटाओ-देश बचाओ' अभियान का उद्देश्य देश भर में भाजपा के बारे में यह संदेश देना है कि भारतीय जनता पार्टी अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रही है किसानों से जो वादे किए गए वह अब तक पूरे नहीं हुए हैं समस्याओं को सुलझाने के बजाय भाजपा केवल लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है देश के नौजवान जिस तरह से बेरोज़गारी की वजह से दर दर भटक रहे है और महिलाएँ महंगाई की मार को झेल रही है ऐसी स्थिति में देश के प्रधानमंत्री इन समस्याओं का समाधान निकालने और देश की शिक्षा और स्वास्थय को बेहतर करने की जगह पूरी ताकत के साथ देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को ख़त्म करने में लगे हुए है यह वही लोकतांत्रिक व्यवस्था है जिसे आज़ादी के बाद संविधान की बुनियाद पर लाया गया मोदी सरकार पूरे विपक्ष को दबाकर भारत को अपने मुट्ठी में करना चाहती है लेकिन सत्ता और संस्थाएं किसी की ज़िद्द पूरी करने के लिए नहीं होती हैं आज देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में हैं इसे बचाना है तो प्रधानमंत्री मोदी को हटाना बहुत जरूरी है *आप अजमेर लोकसभा प्रभारी त्रिवेंद्र पाठक* ने बताया कि भारत की न्यायपालिका के ऊपर भी जिस तरह से दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है जिस तरह चुनाव आयोग को भी अपने अनुसार संचालित करने की कोशिश हो रही है तो ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री ऐसे देश की तरफ बढ़ रहे जहाँ किसान परेशान रहे , नौजवान बेरोज़गार रहे , छात्र अशिक्षित रहे , महंगाई बढ़ती रहे लेकिन पूरा भारत उनकी मुट्ठी में रहे यह जो पूरे भारत को अपनी मुट्ठी में करने का उनका मिशन है , वह तानाशाही का उदाहरण है लेकिन इस तानाशाही के रास्ते में विपक्ष, भारत की अलग अलग पार्टियाँ जो उनके खिलाफ़ सवाल उठाती है इसलिए विपक्षी पार्टियां उनके आँख की किरकिरी बनी हुई है ऐसे में उनका मिशन है कि एन केन प्रकारेण, सारे संवैधानिक तंत्र को ख़त्म किया जाए ऐसे में देश के लोगो के मन में यह डर है कि यदि ऐसे ही हालात रहे और देश के प्रधानमंत्री मोदी जी बने रहते है तो देश का संविधान , लोकतंत्र और भविष्य खतरे में है क्योंकि हमने देखा है कि जब जिन किसानो ने पूरे एक साल तक हर मौसम को झेलते हुए आंदोलन किया , जब उनकी ही नहीं सुनी गई तब विपक्ष की आवाज़ को दबाना तो बहुत ही आम बात है आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के अंदर 23 मार्च को शहीद-ए –आज़म भगत सिंह, राजगुरु, और सुखदेव के बलिदान दिवस पर जंतर मंतर पर सभा करके मोदी हटाओ देश बचाओ अभियान की घोषणा की थी इसके मद्देनजर आज देश भर के 22 राज्यों में हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, पंजाबी, मलयालम, उड़िया, कन्नड़, बांग्ला, गुजराती, उर्दू और तेलुगु भाषाओं में ‘मोदी हटाओ-देश बचाओ’ के पोस्टर लगाए जा रहे हैं सत्ता और संस्थाए किसी की ज़िद्द पूरी करने के लिए नहीं होती है अब मोदी जी ज़िद्द पर उतर आए है इसलिए हमने पोस्टर अभियान के माध्यम से मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा पूरे देश में घोषित कर दिया मोदी हटाओ देश बचाओ अभियान के तहत अजमेर शहर जिलाध्यक्ष रवि बालोटिया, अजमेर देहात जिलाध्यक्ष अक्षय सिंह रावत, अजमेर शहर जिला इवेंट प्रभारी आफाक अली, कार्यालय प्रभारी ऋषिदत्त शर्मा व आदि कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी