महंगाई राहत कैंप में कांग्रेस कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाएं- शहर कांग्रेस

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-APR-2023 || अजमेर || राजस्थान सरकार की ओर से आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए 24 अप्रैल से पूरे प्रदेश में महंगाई राहत कैंप प्रारंभ हो चुके हैं।  महंगाई राहत शिविरों को सफल बनाने हेतु और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां सुनिश्चित करने हेतु आज शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन की अध्यक्षता में शहर कांग्रेस पदाधिकारियों और ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई! जैन ने आह्वान किया कि कांग्रेस पदाधिकारी,पार्षद एवं कार्यकर्ता  कैंपों में जरिए आमजन को राहत दिलाने के लिए अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करें!   प्रदेश से मिले दिशा निर्देश के तहत आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बैठक आयोजित की गई। जिसमें राहत कैंप से बारे में चर्चा कर जानकारी दी। जैन ने बताया कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए कई योजनाओं की सौगात दी है। इन योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे। इसके लिए  24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे। इनमें स्थाई और अस्थाई दोनों तरह के कैंप लगेंगे । जबकि वार्डो में अलग से कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंप के जरिए आम आदमी अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर योजनाओं का लाभ ले सकेगा। राज्य सरकार की 10 सरकारी योजनाओं के जरिए प्रदेश की जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है। ऐसे में जनता को महंगाई की मार से छुटकारा मिल सकेगा। महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को 10 योजनाओं में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन के बाद मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे,  लोगो की मदद के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता,पदाधिकारी लोगों से सम्पर्क करके कैंप में लाएंगे। लोगों का रजिस्ट्रेशन करवाने में मदद करेंगे। ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। जैन ने कहा कि अधिकतर लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी का अभाव है। ऐसे में वे इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते। ज्यादा से ज्यादा लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके, इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रचार प्रसार करेंगे! जैन ने कहा कि रिकॉर्डतोड़ महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है, बढ़ती महंगाई से लोग मुश्किल में हैं, लेकिन राजस्थान में महंगाई से मुक्ति की दिशा में ऐतिहासिक शुरुआत हो चुकी है।कांग्रेस सरकार के महंगाई राहत कैंप  से हर घर को बचत-राहत-बढ़त मिलेगी। इसके लिए वार्ड स्तर पर कोऑर्डिनेटर नियुक्त करने के लिए पदाधिकारियों और ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया गया।  बैठक में शहर कांग्रेस के पदाधिकारी श्याम प्रजापति,अंकुर त्यागी,ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल,वाहिद मोहम्मद,निर्मल बेरवाल,पवन ओड,कैलाश कोमल,नरेश सत्यावना,सोनल मौर्य,रश्मि हिंगोरानी,नीरज यादव,मनीष सेठी,दयानंद चतुर्वेदी,ईश्वर टहलयानी,दिनेश वासन,बाबर खान,आलोक गुप्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी