नयनासिंह अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-APR-2023
|| अजमेर || जवाहर रंगमंच पर आयोजित 6 ठे वार्षिक प्रांतीय अधिवेशन लायंस कुंभ में लायंस क्लब इंटरनेशनल के डायरेक्टर लायन वी के लाडिया, प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल, पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे, लायन सतीश बंसल ने लायंस क्लब अजमेर शौर्य की अध्यक्ष लायन नयनासिंह को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस का मोमेंटो देकर सम्मानित किया । लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि वर्ष 2022-23 में अध्यक्ष के तौर पर श्रेष्ठ कार्य करने पर प्रांतपाल द्वारा अवार्ड दिया गया ।
Comments
Post a Comment